Russia Ukraine crisis: पंकज पहुंचे बुखारेस्ट इंडियन एम्बेसी, वहां से भेजी तस्वीर, सरकार का जताया आभार
पंकज कुमार एमबीबीएस की पढ़ाई करने यूक्रेन के लबीब शहर मे तीन माह पूर्व 28 नवंबर 2021को गए थे। रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध में पंकज यूक्रेन में फंस गए हैं। इन्हें यूक्रेन से रोमानिया के बुखारेस्ट पहुंचाया गया और अब ये भारतीय एम्बेसी मे रुके हैं।
By Prashant Kumar PandeyEdited By: Updated: Wed, 02 Mar 2022 12:54 PM (IST)
संवाद सूत्र बाराचट्टी : गया जिला अंतर्गत बाराचट्टी थाना के चट्टी पर निवासी प्रेमनाराण प्रसाद का पुत्र पंकज कुमार एमबीबीएस की पढ़ाई करने यूक्रेन के लबीब शहर मे तीन माह पूर्व 28 नवंबर 2021को गए थे। रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध में पंकज यूक्रेन में फंस गए हैं। इस बात की सूचना जैसे ही पंकज ने अपने स्वजनों को दी लोगों की चिंता बढ़ गई। परंतु सोमवार की रात पंकज दस किलोमीटर अपने अन्य चौदह साथियों के साथ पैदल चलकर लबीब शहर में सुनसान जगह पहुंचा। यहां से इन सभी को ट्रेन से यूक्रेन से रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट पहुंचाया गया और अब ये भारतीय एम्बेसी में रुके हुए हैं।
सरकार का मिल रहा भरपूर सहयोगबुखारेस्ट पहुंचने के बाद पंकज ने अपने अन्य साथियों के साथ फोटो लेकर अपने बड़े भाई पवन कुमार के मोबाइल पर भेजा और कहा कि अब राहत की सांस हमलोगों ने ली है। इंडियन एम्बेसी में अब ऐसा लग रहा है कि हम अपने वतन में हैं। यहां कोई दिक्कत नहीं है। सरकार की तरफ से सभी व्यवस्थाएं हमलोगों को मिल रही हैं। पंकज ने अपने भाई व मां गीता देवी तथा पिता को बताया कि अब दिनभर चैन से सोयेंगे।
एसडीओ ने पंकज के घर पहुंच दी सांत्वना
शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार रमन मंगलवार को अल सुबह पंकज कुमार के घर पहुंचे और प्रेमनाराण प्रसाद तथा इनके स्वजनों से मुलाकात की। एसडीओ ने इन लोगों को भरोसा दिलाया कि पंकज इंडियन एबेंसी पहुंच गए हैं। आपलोग जरा भी तनाव ना लें। हमलोग आपके साथ हैं। जिला प्रशासन और राज्य सरकार एक-एक पल की जानकारी आपके पंकज को घर तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए रख रही है। इस मौके पर बीडीओ पंकज कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रामलखन पंडित उपस्थित थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।