KK Pathak News: बिहार में शिक्षकों के बाद अधिकारियों-कर्मचारियों पर गिरी गाज, लापरवाही बरतने पर हुआ एक्शन
KK Pathak बिहार में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यालयों के निरीक्षण की जिम्मेदारी दी गई है। लगातार स्कूलों का निरीक्षण करने का निर्देश है। हालांकि इस बीच विद्यालय निरीक्षण में लापरवाही बरतते 129 अधिकारी और कर्मचारी मिले हैं। इस दौरान इन लोगों का वेतन काटने का निर्देश विभाग के द्वारा जारी किया गया है। विद्यालय का निरीक्षण करने में दो से 16 जून तक लापरवाही बरती गई है।
जागरण संवाददाता, गया। गया के प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों का ताला निर्धारित समय पर खुल जाए। विद्यालय से लेकर परिसर एवं शौचालय साफ-सुथरा रहे। कार्यरत सभी शिक्षक उपस्थित रहें। इसकी हकीकत जानकारी के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा प्रतिदिन विद्यालय का निरीक्षण किया जाता है। किस विद्यालय में कौन अधिकारी एवं कर्मी निरीक्षण करेंगे।
इसके लिए डीईओ के द्वारा एक सूची बनाई गई है, लेकिन उक्त सूची के अनुसार विद्यालय का निरीक्षण करने में दो से 16 जून तक लापरवाही बरतने वाले 129 वीआरपी, केआरपी, जूनियर इंजीनियर, बीपीएम का वेतन एक दिन का कटौती की गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी डा ओम प्रकाश ने बताया कि कार्य नहीं तो वेतन नहीं के सिद्धांत पर कटौती की गई है।
फोन कर जाते कई अधिकारी व कर्मचारी
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और निरीक्षण करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों से अच्छे संबंध बने हैं। जहां निरीक्षण करने जाने के पूर्व फोन करते कि आपके विद्यालय में आ रहे हैं। वहां के प्रधानाध्यापक नहीं वाले तो वे वहां न जाकर दूसरे में विद्यालय में चले जाते हैं।वैसे विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि अगर निरीक्षण करने वाले अधिकारी बगैर फोन करके पहुंचे तो प्रधानाध्यापक की हकीकत सामने उजागर हो जाएगी। विद्यालय समय पर सभी शिक्षक उपस्थित होकर एक साथ फोटो खिंचवाकर शिक्षा विभाग द्वारा जारी पोर्टल पर भेज कर कई शिक्षक विद्यालय से गायब हो जाते। वे जानते की निरीक्षण करने वाले अधिकारी बगैर फोन किए नहीं आएंगे।
ये भी पढ़ें-
KK Pathak : आखिरकार नरम पड़ा शिक्षा विभाग, शिक्षकों को भीषण गर्मी में दे दी बड़ी राहत; पढ़ लें नया निर्देश
Bihar News: अगर नहीं किया ये काम, तो बच्चों को नहीं मिलेंगी सरकारी सुविधाएं; शिक्षा विभाग का फाइनल ऑर्डर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।Bihar News: अगर नहीं किया ये काम, तो बच्चों को नहीं मिलेंगी सरकारी सुविधाएं; शिक्षा विभाग का फाइनल ऑर्डर