जगजीवन कॉलेज में संगोष्ठी आयोजित
गया भारत सरकार के द्वारा इस वर्ष सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्देश दिया गया था। इसी क्रम में जगजीवन कॉलेज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पराक्रम दिवस के अवसर पर कॉलेज परिसर में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
गया :भारत सरकार के द्वारा इस वर्ष सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्देश दिया गया था। इसी क्रम में जगजीवन कॉलेज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पराक्रम दिवस के अवसर पर कॉलेज परिसर में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में प्राचार्य डॉ. कुमार राजीव रंजन समेत कॉलेज के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष,शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं एनएसएस और एनसीसी के विद्यार्थी ने हिस्सा लिया। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अनु रानी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि सुभाष चंद्र बोस की जीवनी हम सब को बहुत प्रेरित करती है, उनके जीवन से सभी छात्र-छात्राओं को अवश्य शिक्षा लेनी चाहिए। इंग्लिश विभाग की सादिका ग़•ाल ने सभी छात्र छात्राओं से गूगल के माध्यम से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पढ़ने की अपील की। मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शिव शंकर सिंह ने बताया कि विदेश से आने के बाद नेताजी ने आजाद हिद फौज की गया जिले के कई जगहों पर अपनी सभाएं की थी एवं वह महान स्वतंत्रता सेनानी थे। इस कार्यक्रम में शिक्षक- शिक्षिकाओं में जंतु विज्ञान विभाग के आचार्य शंकर एवं सीमा वर्मा, मनोविज्ञान विभाग के डॉ शिव शंकर सिंह, रसायन शास्त्र विभाग के सुनील कुमार एवं रश्मि कुमारी हिदी विभाग के इंद्रदेव प्रसाद यादव एवं अंजू कुमारी राजनीति शास्त्र विभाग के डॉ. श्याम देव पासवान इंग्लिश विभाग की सादिका गजल महाविद्यालय के सदस्य विवेक कुमार एनएसएस के स्वयंसेवक मैक्स, मीथिलेश , सजल, नंदिनी एनसीसी के कैडेट चंदन कुमार, शैलेश कुमार, प्रिस कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।