Move to Jagran APP

धनबाद, गोमो, कोडरमा और गया के रास्ते हावड़ा-इंदौर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां पढ़ें टाइमिंग और रूट

ट्रेनों में भारी भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा और यात्रा को सुगम बनाने के लिए हावड़ा- इंदौर के बीच विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। रेलवे अधिकारी ने बताया कि इंदौर- हावड़ा- इंदौर स्पेशल ट्रेन उज्जैन- बीना- मैहर- माणिकपुर- प्रयागराज छिवकी- डीडीयू- गया- कोडरमा- पारसनाथ- गोमो- धनबाद- आसनसोल के रास्ते चलेगी। इंदौर- हावड़ा स्पेशल तीन मई शुक्रवार को इंदौर से 22.30 बजे खुलकर शनिवार को 23.33 बजे कोडरमा पहुंचेगी।

By subhash kumar Edited By: Mohit Tripathi Updated: Thu, 02 May 2024 10:33 PM (IST)
Hero Image
हावड़ा-इंदौर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन। (सांकेतिक फोटो)
जागरण संवाददाता,गया। रेल यात्रियों की अत्याधिक भीड़ को देखते हुए उनके सुविधा एवं सुगम आवागमन के लिए हावड़ा- इंदौर के बीच एक फेरा विशेष ट्रेन चलाई जाएगी।

धनबाद के वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 09335/09336 इंदौर- हावड़ा- इंदौर स्पेशल ट्रेन उज्जैन- बीना- मैहर- माणिकपुर- प्रयागराज छिवकी- डीडीयू- गया- कोडरमा- पारसनाथ- गोमो- धनबाद- आसनसोल के रास्ते चलेगी।

इंदौर- हावड़ा स्पेशल की रूट और टाइमिंग

गाड़ी संख्या 09335 इंदौर- हावड़ा स्पेशल तीन मई शुक्रवार को इंदौर से 22.30 बजे खुलकर शनिवार को 23.33 बजे कोडरमा पहुंचेगी और यहां से 23.35 बजे आगे के प्रस्थान करेगी। रविवार को 00.20 बजे पारसनाथ पहुंचेगी और यहां से 00.25 बजे आगे के प्रस्थान करेगी।

00.40 बजे गोमो पहुंचेगी और यहां से 00.45 बजे आगे के प्रस्थान करेगी, 01.20 बजे धनबाद पहुंचेगी और यहां से 01.30 बजे आगे के प्रस्थान करेगी एवं रविवार को 06.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

हावड़ा- इंदौर स्पेशल की रूट और टाइमिंग

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09336 हावड़ा- इंदौर स्पेशल पांच मई रविवार को हावड़ा से 17.40 बजे खुलकर 22.10 बजे धनबाद पहुंचेगी और यहां से 22.20 बजे आगे के प्रस्थान करेगी। 22.45 बजे गोमो पहुंचेगी और यहां से 22.50 बजे आगे के प्रस्थान करेगी।

23.03 बजे पारसनाथ पहुंचेगी और यहां से 23.05 बजे आगे के प्रस्थान करेगी, 23.50 बजे कोडरमा पहुंचेगी और यहां से 23.52 बजे आगे के प्रस्थान करेगी एवं मंगलवार को 00.50 बजे इंदौर पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें: बीपीएससी के लिए आवेदन करते समय कट गए ज्यादा रुपये, आज ही करें ये उपाय, वापस होंगे पूरे पैसे

केके पाठक के नए फरमान से सहमे पदाधिकारी, 3 दिन के भीतर करना है ये काम; काट रहे गांव-गांव के चक्कर

रिश्तेदारी के बहाने वोटरों को रिझाने की कोशिश, पकड़ में नहीं आ रहा मतदाता; टेंशन में उम्मीदवार

राजीव प्रताप रूडी ने सारण सीट से किया नामांकन, पत्नी-बेटी साथ में रहीं मौजूद, तस्वीरें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।