Move to Jagran APP

Dhanbad Anand Vihar Train: धनबाद से आनंद विहार के लिए एक-एक फेरे स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, जानिए रूट-टाइमिंग

धनबाद मंडल के वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 02395/02396 धनबाद-आनंद विहार-धनबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल कोडरमा-गया-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते चलेगी। गाड़ी संख्या 02395 धनबाद-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 19 अप्रैल से धनबाद से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में 02396 आनंद विहार-धनबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 20 अप्रैल को आनंद विहार से 19.20 बजे खुलकर अगले दिन 16.54 बजे धनबाद पहुंचेगी।

By subhash kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Fri, 19 Apr 2024 05:15 PM (IST)
Hero Image
धनबाद से आनंद विहार के लिए एक-एक फेरे स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, जानिए रूट-टाइमिंग
जागरण टीम, गया/सिवान। रेल यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे की ओर से धनबाद से आनंद विहार के लिए एक-एक फेरे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

धनबाद मंडल के वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 02395/02396 धनबाद-आनंद विहार-धनबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल कोडरमा-गया-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते चलेगी।

वहीं, गाड़ी संख्या 02395 धनबाद-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 19 अप्रैल से धनबाद से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 02396 आनंद विहार-धनबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 20 अप्रैल को आनंद विहार से 19.20 बजे खुलकर अगले दिन 16.54 बजे धनबाद पहुंचेगी। इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01 एवं शयनयान श्रेणी के 19 कोच होंगे।

सिवान: यात्रियों की सुविधा के लिए चलेगी तीन ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन

यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन किया जाएगा। इस संबंध में वाराणसी मंडल के जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 05115 छपरा-आनंद बिहार टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी एक मई से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को छपरा से प्रस्थान कर सिवान से 18.30 बजे, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा दूसरे दिन बुढ़वल, सीतापुर, बरेली तथा मुरादाबाद से छूटकर आनंद विहार टर्मिनस 11.50 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05116 आनंद विहार टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी दो मई से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार को आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशन होते हुए दूसरे दिन सिवान से 08.30 बजे छूटकर छपरा पहुंचेगी।

उन्होंने आगे बताया कि 05060 लालकुआं-हावड़ा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी लालकुआं से 14.00 बजे प्रस्थान कर किच्छा, भोजीपुरा, पीलीभीत, पूरनपुर, मैलानी, गोला गोकरननाथ, लखीमपुर, सीतापुर, बुढ़वल, गोंडा दूसरे दिन बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, कप्तानगंज, पडरौना, तमकुही रोड, थावे, सिवान से 06.55 बजे, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर , समस्तीपुर, बरौनी, किऊल, जसीडीह, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्द्धवान तथा बंडेल छूटकर हावड़ा 21.30 बजे पहुंचेगी।

05059 हावड़ा-लालकुआं ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 27 अप्रैल से 29 जून तक हावड़ा प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशन हेतु हुए दूसरे दिन सिवान से 17.45 बजे, छूटकर लालकुआं 13.55 बजे पहुंचेगी।

बताया कि 04137 ग्वालियर-बरौनी द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 21 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को ग्वालियर से 07.10 बजे प्रस्थान कर डबरा, दतिया, वीरांगना लक्ष्मीबाई, मोठ, ऐट, उरई, काल्पी, पुखराया, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, बुढ़वल, करनैलगंज, गोंडा, मनकापुर, बस्ती दूसरे दिन गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, सिवान से 03.10 बजे, छपरा, हाजीपुर तथा शाहपुर पटोरी छूटकर बरौनी 08.00 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 04138 बरौनी-ग्वालियर द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 22 अप्रैल से एक जुलाई तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को बरौनी से 09.30 बजे प्रस्थान कर शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, छपरा, सिवान से 14.05 बजे विभिन्न स्टेशन हेतु हुए दूसरे दिन छूटकर ग्वालियर 10.20 बजे पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें- रेल यात्रियों के लिए Good News! 19 स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए, टाइम टेबल के साथ देखें पूरी लिस्ट

ये भी पढ़ें- नई दिल्ली, गोधरा, बांद्रा, उधना, वलसाड और आनंद विहार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन; जानिए टाइमिंग और रूट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।