Move to Jagran APP

औरंगाबाद के डीएओ ने कहा- थोक खाद विक्रेता मांगों के अनुरूप दें रिपोर्ट, गोदाम में दस फीसद यूरिया रखें सुरक्षित

रबी मौसम में उर्वरक की उपलब्‍धता को लेकर जिला कृषि अधिकारी ने खाद के थोक विक्रेताओं के साथ बैठक की। कहा कि संभावित मांग के अनुरूप आपूर्ति के लिए रिपोर्ट उपलब्‍ध कराएं। साथ ही अपने गोदाम में भी खाद सुरक्षित रखें।

By Vyas ChandraEdited By: Updated: Sun, 07 Feb 2021 10:48 AM (IST)
Hero Image
थोक विक्रेताओं के साथ बैठक करते जिला कृषि पदाधिकारी। जागरण
जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। जिले  को जनवरी में कुल 7218.76 एमटी यूरिया की आपूर्ति की गई। इनमें से खुदरा विक्रेताओं की बिक्री के बाद 1791.66 एमटी एवं थोक विक्रेताओं के गोदाम में करीब पांच सौ एमटी यानि कुल 2581.265 एमटी यूरिया (UREA) उपलब्‍ध है। ये बातें शनिवार को संयुक्त कृषि भवन स्थित कार्यालय कक्ष में  जिला कृषि पदाधिकारी (District Agriculture Officer) अश्विनी कुमार की समीक्षा बैठक में सामने आई। 
रबी मौसम में अचानक बढ़ सकती है यूरिया की मांग
सभी थोक उर्वरक विक्रेताओं को निदेश दिया गया कि विभिन्न उर्वरक कंपनियों का रेक लगने के पूर्व प्रत्येक प्रखंड में नियुक्त खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को क्षेत्र की आवश्यकता के अनुरूप समान रूप से यूरिया एवं अन्य उर्वरकों की उपावंटन सूची भेजने के साथ अंतिम उपावंटन की रिपोर्ट ससमय उपलब्‍ध कराएं। जिला कृषि पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि वर्तमान रबी मौसम में बारिश की संभावना को देखते हुए किसानों के स्तर से रबी फसलों में यूरिया के उपरिवेशन (टाॅप ड्रेसिंग) के लिए यूरिया की मांग में काफी वृद्धि को देखते हुए आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जिले में लगने वाले यूरिया के प्रत्येक रेक प्वाइंट से खुदरा उर्वरक विक्रेताओं के बीच करने के उपरांत 10 प्रतिशत यूरिया अपने गोदाम में सुरक्षित रखेंगे।
पॉस मशीन को अपडेट करें सभी खुदरा उर्वरक विक्रेता
डीएओ ने कहा कि सभी विक्रेता पाॅस मशीन को अपडेट करेंगे। थोक उर्वरक विक्रेताओं को निर्देश दिया गया कि आपके द्वारा नियुक्त किए गए खुदरा विक्रेताओं की सूची तैयार कर उसकी एक प्रति अधोहस्ताक्षरी को भी उपलब्ध कराएं। साथ ही उन सभी खुदरा उर्वरक विक्रेताओं का वाट्सएप ग्रुप भी तैयार कर आवश्यकतानुसार अधोहस्ताक्षरी को भी उसमें शामिल करना सुनिश्चित करेंगे। ताकि विभागीय आदेश, उपावंटित यूरिया की सूची आपके माध्यम से खुदरा उर्वरक विक्रेताओं तक आसानी से पहुंचाया जा सके। कहा कि अपने अधीनस्थ खुदरा उर्वरक विक्रेताओं द्वारा प्रयोग की जा रही शत प्रतिशत पाॅस मशीन को 3.1 वर्जन से अपडेट करने के साथ ही सभी खुदरा उर्वरक बिक्री केंद्रों पर डिजिटल सिस्टम से कैशलेस पेमेंट की सुविधा क्रेता कृषकों को उपलब्ध कराने के लिए क्यूआर कोड की व्यवस्था अविलंब करने के लिए अपने स्तर से भी निर्देशित करें। 
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।