Move to Jagran APP

नाले की सफाई करने गई थी Gaya Nagar Nigam की टीम, कर दिया ऐसा काम कि लोग हो रहे परेशान

गया में नगर निगम की नाला उड़ाही में कटा बिजली का अंडरग्राउंड केबल हजारों उपभोक्ता के घरों की बत्ती गुल गोल पत्थर सबडिवीजन इलाके में आज 9 सुबह से बंद है बिजली सप्लाई उमस भरी गर्मी के बीच पंखा की हवा को तरस रहे विद्युत उपभोक्ता।

By Prashant KumarEdited By: Updated: Thu, 03 Jun 2021 02:47 PM (IST)
Hero Image
अंडरग्राउंड केबल को दुरुस्‍त करने विद्युत विभाग के कर्मी। जागरण।
जागरण संवाददाता, गया। जिला मुख्यालय में इन दिनों बिजली संकट गहरा गया है। उमस भरी गर्मी चरम पर है। इस बीच लाइन कटते ही लोग पसीने से तर बतर हो जाते हैं। गुरुवार की सुबह शहरी क्षेत्र रामशीला, इकबाल नगर, बागेश्वरी रोड, कॉटन मिल, संजय नगर, छोटकी नवादा, प्रेतशिला रोड व दूसरे इलाकों में सुबह करीब 9 बजे से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप है।

इन इलाकों के करीब 3 हजार विद्युत उपभोक्ता भीषण गर्मी में परेशान हैं। पंखा-कूलर की हवा के लिए तरस रहे हैं। फ्रीज व एसी भी बन्द हैं। दुकानदारों का भी बुरा हाल है। कोरोना संकट के बीच निर्धारित समय तक दुकान खोलने की अनिवार्यता और ऊपर से बिजली नहीं रहना उनकी परेशानी बढ़ाए हुए है।

वहीं अनेकों घरों में पानी का भी संकट हो गया है। बिजली नहीं रहने से घरों में लगे समरसेबल मोटर नहीं चल रहे हैं। इसके चलते कई घरों में समय से नाश्ता बाद खाना भी नहीं बन पाया है। पानी नहीं रहने के कारण कई लोग साफ-सफाई भी अच्छे से नहीं कर पाए हैं। बिजली प्रभावित मोहल्ले के लोग लाइन आने का इंतजार कर रहे हैं इस बीच जो जानकारी विभागीय स्तर से मिल रही है उसके अनुसार शाम 6 बजे के बाद ही बिजली सप्लाई शुरू होने के आसार हैं।

बिजली संकट के लिए नगर निगम को दोषी बता रहा विभाग

गुरुवार को शहर के कई इलाकों में बिजली संकट को लेकर विभागीय अभियंता नगर निगम को दोषी बता रहे हैं। गोल पत्थर सबडिवीजन के सहायक विद्युत अभियंता अनिल भारती ने बताया कि पंचायती अखाड़ा इलाके में रेलवे ब्रिज के नीचे 11 केवी का हाई टेंशन वायर जो कि नाले से होकर गुजरा है वह कट जाने के कारण लाइन बंद हो गई है। सहायक अभियंता ने बताया कि नगर निगम के जेसीबी से सफाई के दौरान केबल वायर कटा है। उनकी मानें तो पिछले साल भी कंडी नवादा इलाके की लाइन केबल कटने के कारण ही बंद हुई थी।

सहायक अभियंता ने कहा कि नगर निगम के कर्मी यदि ध्यान देकर नाला उड़ाही का काम करें तो विद्युत उपभोक्ताओं को इस तरह की परेशानी नहीं होगी। इधर, नगर निगम के सफाई कर्मी अपनी गलती मानने के लिए तैयार नहीं है।  सहायक अभियंता ने बताया कि रेलवे ब्रिज होने के कारण बिजली का 11 केवी हाई टेंशन वायर मजबूरन जमीन के नीचे से ले जाना पड़ा है। सफाई कर्मियों को सफाई के दौरान केबल की सुरक्षा का भी ध्यान रखना चाहिए। यहां ध्यान देने वाली बात यह भी है कि केबल कटने के दौरान बिजली का करंट लगने की भी संभावना रहती है। ऐसे में सफाई कर्मियों को भी पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है।

200 मीटर का नया केबल बिछ रहा

सहायक विद्युत अभियंता अनिल भारती ने बताया कि जल्द से जल्द लाइन चालू हो इसके लिए अधिक संख्या में कर्मियों को उक्त जगह पर लगाया गया है। करीब 200 मीटर का नया केबल वायर तत्काल मंगा कर वहां पर लाइन चालू करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में समय लगता है। संभावना जताई कि आज शाम 6 बजे तक लाइन चालू हो जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।