Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: नौकरी पेशा वाले मतदाताओं को लेकर बड़ा अपडेट, ECI ने दी इस तरह वोट डालने की सहूलियत

चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग हर मतदाता को पूरी सहूलियत दे रहा है। ऐसे ही जो मतदाता संसदीय क्षेत्र में मतदान के दिन यानि 19 अप्रैल को गया में मौजूद नहीं होंगे यानी वैसे नौकरी यानी सेवारत मतदाता हैं वे डाक के माध्यम से वोट डाल करेंगे। बता दें कि गया जिले की 10 विधानसभा में कुल 8122 सेवारत मतदाता हैं।

By neeraj kumar Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Sun, 31 Mar 2024 08:46 PM (IST)
Hero Image
सेवारत मतदाता को लेकर बड़ा ईसीआी ने जारी किया बड़ा अपडेट (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, गया। भारत निर्वाचन आयोग हर मतदाता जो अपने संसदीय क्षेत्र में मतदान के दिन मौजूद नहीं होगा, तो उसके लिए खास सहूलियत दी है। ऐसे ही 19 अप्रैल को गया में जो सेवारत मतदाता मौजूद नहीं होगा, यानी वैसे मतदाता जो नौकरी यानी सेवारत मतदाता हैं, वे डाक के माध्यम से मतदान करेंगे।

गया जिले के 10 विधानसभा में कुल 8122 सेवारत मतदाता हैं। इसमें से करीब चार हजार सेवारत मतदाता गया संसदीय क्षेत्र के निवासी है। जिन्हें मत पत्र के जरीए 19 अप्रैल से पूर्व मतदान करना है।

जिला अधिकारी ने ये बताया

इस बाबत जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ.त्यागराजन एसएम ने बताया कि 10 विधानसभा में 8122 सेवारत मतदाता नौकरी कर रहे हैं। इसमें चार हजार मतदाता गया संसदीय क्षेत्र के हैं। गया संसदीय क्षेत्र में गया टाऊन, बोधगया, शेरघाटी, बाराचट्टी, वजीरगंज एवं बेलागंज विधानसभा क्षेत्र हैं।

इन विधानसभा के सेवारत मतदाताओं का उनके नाम और कार्यस्थल का पता प्राप्त हुआ है। इमामगंज, टिकारी और गुरुआ विधानसभा औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र में हैं। अतरी विधानसभा जहानाबाद संसदीय क्षेत्र में आता है।

विधानसभा क्षेत्र - सेवारत मतदाता

गुरुआ - 637

शेरघाटी - 258

इमामगंज अजा - 292

बाराचट्टी अजा -195

बोधगया अजा - 822

गया टाऊन - 607

टिकारी - 1672

बेलागंज - 1343

अतरी - 1014

वजीरगंज - 1282

कुल - 8122

Gaya Power Cut: गर्मी की दस्तक का पड़ रहा बिजली पर असर, घंटों पावर कटौती से परेशान लोग

Bihar Politics: वह चुनावी महासमर जिसमें एक सीट जीतने को तरस गई RJD; क्या इस 'खेल' कर पाएंगे लालू यादव?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।