Gaya News : उजले रंग की गाड़ी से आए लुटेरे, तीन दवा दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये का सामान कर दिया पार; कैश भी ले उड़े
गया के टिकारी रोड में तीन दवा की दुकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। चोर लाखों रुपये की दवा लेकर फरार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि चोरी की घटना को उजले रंग की गाड़ी से अंजाम दिया गया है। इस घटना के बाद व्यापारी दहशत में हैं। अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जागरण संवाददाता, गया। गया शहर के मुख्य दवा मंडी टिकारी रोड स्थित आरएस लाल भवन में संचालित तीन दवा दुकानों का 14 ताला तोड़कर लूटेरों ने कैश समेत लाखों रुपये की दवा चोरी कर ली। चोरी करने के उपरांत आसानी से घटनास्थल से फरार हो गए। घटना की जानकारी सोमवार को जब दुकान खोलने के लिए पहुंचे तब मिली।
चोरीकांड को लेकर एक बार फिर से दवा व्यवसायी दहशत में है। अपनी और दुकान की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। इधर, चोरी की घटना की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर पीएन साहू एवं कोतवाली थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्र पहुंचे। दोनों पुलिस पदाधिकारी ने पीड़ित दुकानदारों से बातचीत की।
घटना की पूरी जानकारी ली। आरएस लाल भवन में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा जा रहा है। मार्केट में सीसीटीवी में देखा गया कि एक उजले रंग की इनोवा गाड़ी रविवार की रात करीब 1.20 बजे मार्केट के अंदर आई। इसके बाद बारी-बारी तीनों दुकानों को निशाना बनाया गया।
पीड़ित दुकानदार सह नई गोदाम मोहल्ला निवासी संजय कुमार ने बताया कि 27 अप्रैल की शाम सात बजे दुकान बंद वह घर लौट गए। इस वक्त वह वास्तु बिहार फेज-4 बोधगया में रहते हैं। 28 अप्रैल को दुकान बंद थी। 29 अप्रैल की सुबह 10.15 बजे दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ था।
उन्होंने बताया कि शनिवार को बैंक बंद था। इस कारण से करीब 15 लाख रुपये कैश गल्ला में पड़े थे। 14 से 15 पेटी दवा कार्टून गायब मिला। इसकी कीमत करीब 18 लाख रुपये अनुमानित है।
इसके अलावा, दुकान में लगे सीसीटीवी और डीवीआर भी गायब मिले। कुल मिलाकर करीब 33 लाख रुपये की समान की चोरी हुई है।इसी तरह मुकेश फार्मा के प्रोपराइटर सह रमना रोड मोहल्ला निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि दुकान का ताला टूटा हुआ था। गल्ला में 25 हजार रुपये और दवा गायब है। वहीं अंजू मेडिकल से 80 हजार रुपये नगद और दवा गायब है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।