बैंक के सात तालों को गैस कटर से काटने के बाद भी खाली हाथ लौटे चोर, गया पुलिस जांच में जुटी
गया में चोर लगातार घटना को अंजाम दे रहे हैं। आए दिन चोरी की घटनाओं की जानकारी सामने आती है। लेकिन इस बार चोरों ने बैंक को निशाने पर लिया और सात ताले को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की।
By Rahul KumarEdited By: Updated: Wed, 30 Mar 2022 02:57 PM (IST)
संवाद सूत्र,आमस (गया)। जिले में अपराधियों ने एक बैंक में चोरी करने के लिए गैस कटर से सात तालों को काट डाला लेकिन इसके बाद भी चोर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए। खबर के मुताबिक आमस थाना क्षेत्र के जीटी रोड बुधौल बाजार स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में मंगलवार की रात्रि चोरों के द्वारा चोरी करने का प्रयास किया गया, लेकिन लाखों रुपया चोरी होने से बच गया। बताया जाता है कि चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए चोर बैंक में लगे सात ताले को गैस कटर से काटकर बैंक के अंदर प्रवेश कर गए। चोर के गैंग ने बैंक के अंदर में स्थित स्ट्रांग रूम को भी तोड़ना या काटना चाहा लेकिन मजबूती के कारण चोर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके। सभी चोरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
फुटेज के मुताबिक चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए चार चोर बैंक पहुंचे थे। एक चोर नीचे था बाकी तीन चोर बैंक में प्रवेश कर कैश तक पहुंचना चाह रहे थे लेकिन वो लोग कामयाब नहीं हो सके। सभी चोर अपने चेहरे को ढके हुए थे। बताया जाता है कि चोर सीसीटीवी फुटेज से बचने के कैमरी की तार काट दिया लेकिन उनका हुलिया सीसी कैमरे में कैद हो गया है।घटना की जानकारी बुधवार की सुबह तक लगी जब आसपास के दुकानदार वहां पर पहुंचे तो देखा कि बैंक का ताला टूटा हुआ है। पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची। कुछ देर के बाद बैंक के कर्मी भी बैंक पहुंच गए जिसके बाद पुलिस ने उनसे कई बिंदुओं की जानकारी ली और सीसी कैमरा फुटेज को देखा। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से देखते हुए यह पता चला रही है कि आखिर इस घटना को अंजाम देने में किस गिरोह का हाथ है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।