Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Gaya Crime News: बेटी की शादी के लिए रखे थे लाखों के जेवरात व कैश, चोरों ने ताला तोड़कर पूरा घर कर दिया साफ

बिहार के गया जिले में डोभी में एक घर से चोरों ने लाखों रुपये उड़ा लिए हैं। यह घटना गुरुवार की सुबह की है। घटना के जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शिकायत दर्ज करने के बाद तहकीकात शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि घर के लोगों ने बेटी की शादी के लिए वह पैसे रखे थे।

By niraj kumar mishraEdited By: Mukul KumarUpdated: Thu, 19 Oct 2023 04:50 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

संवाद सूत्र, डोभी। गया जिले के डोभी में बुधवार की रात बहेरा ओपी के अंतर्गत मंजरी और पिंडरा खुर्द गांव में चोरों ने लाखों रुपये की चोरी कर ली। गुरुवार की सुबह घटना के जानकारी मिलने पर बहेरा ओपी प्रभारी पवन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घटना की पूरी जानकारी ली।

पीड़ित मालती देवी ने बताया कि बुधवार की शाम घर में अकेले बेटी प्रियंका थी, जिसके कारण घर में ताला लगाकर पड़ोस में स्वजन के घर सोने चली गई। सुबह जब बेटी घर गई तब घर का ताला टूटा था। आसपास के लोग को इस बारे में उसने जानकारी दी। जब घर में अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा मिला।

पचास हजार कैश उड़ा ले गए चोर

पीड़ित के अनुसार, लगभग पचास हजार रुपये नगद और आठ से दस लाख रुपये के जेवर की चोरी हुई है। बेटी की शादी के लिए जेवर बनाया जा रहा था। वही, दूसरी घटना रामाशीष राव के बंद पड़े घर की है। उसमें भी चोरी हुई है।

रामाशीष राव अपने परिवार के साथ कोलकत्ता गए थे। घटना की सूचना पर पीड़ित के लौटने की सूचना है। हालांकि, घर से चोरी गई संपत्ति की जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है। ओपी अध्यक्ष ने कहा कि पीड़ित लोग का आवेदन अप्राप्त है। घटना के बाद पुलिस सुराग लगाने में लग गई है।

जनवरी से अक्टूबर तक हुई चोरी और लूट का आंकड़ा

17 जनवरी - डोभी मोड के पास अंडर पास बनाने वाला छड़ की चोरी

23 फरवरी - घठेरिया से कबाड़ी लदा ट्रक की चोरी

27 अप्रैल - बुनियादी विद्यालय घोड़ाघाट और कोशमा विद्यालय से सामान की चोरी

30 अप्रैल - टडवा गांव से खेत से सिंचाई मोटर की चोरी

29 मई - पीपरघट्टी से चार बकरी की चोरी

1 जून - अमारुत्तडीह से पांच जानवर की चोरी

16 जून - रामपुर के पास फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से सवा लाख रुपए की लूट

21 जून - एस बी आई के सीएसपी संचालक से दो लाख की डोभी में लूट

24 जून - चंदा के पास बाइक की लूट

28 जून - मध्य विद्यालय पीपरघट्टी से चावल की चोरी

12 जुलाई - बभनदेव के पास दो सीएसपी संचालक से 4 लाख 25 हजार की लूट

18 जुलाई - रटनी में घर से दो लाख की संपत्ति की चोरी

28 जुलाई - कुशा में घर का ताला तोड़कर दो लाख की चोरी

8 अगस्त - करमौनी के पास पेट्रोल पंप से 30 हजार रुपया और मोबाइल की लूट

12 अगस्त - चंदा गांव में तीन घरों से लाखों रुपए की चोरी

21 अगस्त - घठेरिया के पास कारू साव के दुकान से लाखों रुपए का सामान की चोरी

19 सितंबर - अमारुत गांव से छह लाख बीस हजार रुपए के संपत्ति की चोरी

4 अक्टूबर - बजौरा के पास दुकान से मोबाइल और सात हजार रुपए की चोरी

18 अक्टूबर - डोभी ठाकुरबाड़ी से भगवान के मुकुट और अन्य सामान की डकैती

19 अक्टूबर - मंजरी और पिंडरा खुर्द गांव के घर से लाखों रुपए की चोरी।

यह भी पढ़ें- Bihar News: इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने के लिए महिला को दो हजार में लाकर दे दी नकली की जगह असली पिस्टल, फिर...

यह भी पढ़ें- सदर अस्पताल में डॉक्टर की बड़ी लापरवाही, ऑपरेशन के दौरान अंदर छोड़ा स्पंज; तीन माह बाद सामने आया मामला