Move to Jagran APP

दलाई लामा ने महाबोधि मंदिर में विश्व शांति के लिए की प्रार्थना, धर्मगुरु की एक झलक पाने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा शनिवार सुबह महाबोधि मंदिर पहुंचे। मंदिर में पूजा संपन्न करने के बाद धर्मगुरु पवित्र बोधिवृक्ष का दर्शन और नमन करते परिक्रमा भी की। तिब्बती मीडिया सूत्र के अनुसार धर्मगुरु ने पूजा के बाद कहा कि हमने यहां विश्वशांति और मानवता के कल्याण हेतु पूजा अर्चना की है। दलाई लामा ने पूजा के बाद महाबोधि मंदिर प्रबंधकारिणी समिति द्वारा प्रकाशित वार्षिक कैलेंडर का लोकार्पण किया।

By vinay mishraEdited By: Mohit TripathiUpdated: Sat, 16 Dec 2023 05:01 PM (IST)
Hero Image
महाबोधि मंदिर द्वारा प्रकाशित वार्षिक कैलेंडर का लोकार्पण करते दलाई लामा। (जागरण फोटो)
जागरण संवाददाता, बोधगया। बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा शनिवार की सुबह विश्वदाय धरोहर महाबोधि मंदिर पहुंचे। वे अपने आवासन स्थल प्राचीन तिब्बत मंदिर से कड़ी सुरक्षा के बीच महाबोधि मंदिर के लिए निकले। इस दौरान धर्मगुरु अपना हाथ हिलाते सभी कतार बद्ध खड़े श्रद्धालुओं का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे।

महाबोधि मंदिर में दलाईलामा मुचलिंद सरोवर के तरफ से होकर पांच पांडव मंदिर के पीछे वाले रास्ते से गर्भगृह तक गये। जहां उनके अनुयायी द्वारा बैठने के लिए कुर्सी लगाया गया था और पूजा की तैयारी की गई थी।

कुर्सी पर बैठ लगभग एक घंटा तक वाद्ययंत्र वादन के बीच एक धार्मिक पुस्तक का पाठ परंपरागत तरीके से विश्व शांति को लेकर किया।

पवित्र बोधिवृक्ष के दर्शन किए 

मंदिर में पूजा संपन्न करने के बाद धर्मगुरु पवित्र बोधिवृक्ष का दर्शन और नमन करते परिक्रमा भी किया और फिर उसी रास्ते से वापस आवासन स्थल लौटे। तिब्बती मीडिया सूत्र के अनुसार, धर्मगुरु ने पूजा के बाद कहा कि हमने यहां विश्वशांति और मानवता के कल्याण हेतु पूजा अर्चना की है।

वार्षिक कैलेंडर का लोकार्पण किया 

दलाई लामा ने पूजा के बाद महाबोधि मंदिर प्रबंधकारिणी समिति द्वारा प्रकाशित वार्षिक कैलेंडर का लोकार्पण किया। इस दौरान डीएम डॉ एम एस त्याग राजन, सचिव डॉ महाश्वेता महारथी, सदस्य डॉ अरविंद कुमार सिंह सहित अन्य बौद्ध भिक्षु उपस्थित थे।

तीन दिवसीय कार्यक्रम का करेंगे उद्घाटन

20 दिसंबर को महाबोधि सांस्कृतिक केन्द्र में दलाई लामा द्वारा इंटरनेशनल संघ फोरम द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में 30 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।23 दिसंबर को दलाई लामा महाबोधि मंदिर परिसर में इसका समापन करेंगे।

आयोजित होगा दलाई लामा का विशेष शैक्षणिक सत्र

29 से 31 दिसंबर तक कालचक्र मैदान पर दलाई लामा का विशेष शैक्षणिक सत्र संचालित होगा। दलाई लामा के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए देश-विदेश के काफी संख्या में बौद्ध श्रद्धालु पहुंचे रहे हैं। श्रद्धालु बिड़ला धर्मशाला में दलाई लामा कार्यालय द्वारा बनाए गए काउंटर पर अपना पंजीयन कराकर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रवेश पास निर्गत करवा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: BPSC TRE 2.0 : शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछा गया I.N.D.I.A. का फुलफॉर्म, भाजपा ने खड़ा कर दिया नया 'बवाल'

Rohtas News: रोहतास में बंगाल के व्यवसायी को गोली मार 25 लाख के गहने लूटे, किसी अपने की रेकी की आशंका; अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।