गया में दर्दनाक हादसा; फल्गु नदी में रील बनाते डूबे 12 बच्चे, 5 की मौत
गया जिले के खिजरसराय में फल्गु नदी के केनी घाट पर रील बनाते समय 12 बच्चे डूब गए। जिनमें से 5 बच्चों की मौत हो गई। ये सभी बेलागंज के वाजिदपुर के रहने वाले थे। रील बनाते समय गहरे गड्ढे में फिसलने से हादसा हुआ। स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया।

संवाद सूत्र, खिजरसराय (गया)। खिजरसराय थाना क्षेत्र के फल्गु नदी में केनी घाट पर गुरुवार की दोपहर बाद एक दिल दहला देने वाली घटना घट गई। फल्गु नदी में 12 बच्चे स्नान कर रहे थे। स्नान करने के क्रम में वे गहरे पानी में चले गए। उस दरम्यान कुछ बच्चे रील बनाने लगे। तेज धार में सभी बच्चे डूबने लगे। जिसमें पांच की मौत हो गई।पांच बच्चे तैरकर निकल गए। दो बच्चे अस्पताल में इलाजरत हैं।
बेला थाना क्षेत्र के छोटी मस्जिद के रहने वाले सभी 12 बच्चे स्वजन से बोलकर निकले कि बाजार जा रहे हैं। सभी बच्चे फल्गु नदी में केनी घाट पर स्नान करने चले आए। स्नान करने लगे और रील बनाने लगे। रील बनाने के दौरान गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।
उसमें से पांच बच्चे तैरकर बाहर निकल आए। पांच पानी से निकलने का प्रयास किए पर निकल नहीं पाए। दो बच्चों को रहिस माझी के सहयोग से निकाला गया। रहिस रामवृक्ष नगर का रहने वाला है।
निकाले गए दो बच्चे मो. तैसिक और मो. जासिफ है। दोनों बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिजरसराय में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया। बच्चों के डूबने की सूचना पर आसपास गांव के लोग नदी किनारे जुट गए।
घटना की सूचना पर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार, अंचल अधिकारी चन्दन कुमार, एसडीपीओ सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, एसडीएम केशव आनंद को दिया गया। मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों को बुलाया गया। गोताखोर अजय कुमार, साजन कुमार, अखिलेश कुमार, मोछू मल्लाह, आदित्य कुमार, गोलू कुमार, जितेंद्र मल्लाह श्रीपुर गांव से आए।
दस मिनट के अंदर डूबे बच्चों को निकाला
सबों ने मिलकर दस मिनट के अंदर डूबे पांचों बच्चों को निकाल लिया। उधर, मो. तौसिक, मो. जासिफ, मो. साहिल, मो. जैन, मो. सूफियान, मो. साजिद, मो. अनस को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खिजरसराय में प्राथमिक उपचार के बाद मगध मेडिकल कॉलेज गया बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया।
लेकिन उक्त पांच किशोर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नहीं पहुंचे। मेडिकल कॉलेज में खिजरसराय थाने की पुलिस ने मो. तौसिक और मो. साहिल को इलाज के लिए भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि अन्य मृत पांच के अभिभावक उसे घर लेकर चले गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।