'रात 12 बजे टॉयलेट के पास बुलाया और फिर...'; गया-धनबाद ट्रेन में महिला यात्री से छेड़खानी, टीटीई गिरफ्तार
गया से धनबाद जा रही गंगा दामोदर एक्सप्रेस में एक महिला यात्री के साथ टीटीई ने कथित तौर पर छेड़खानी की। महिला यात्री के शोर मचाने पर जीआरपी की एस्कॉर्ट टीम ने टीटीई को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार टीटीई की पहचान रोहतास जिले के डेहरी थाना क्षेत्र के निवासी रोहन कुमार के रूप में हुई है। महिला यात्री ने टीटीई के खिलाफ गया रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
जागरण संवाददाता, गया। पटना से धनबाद जा रही गंगा दामोदर एक्सप्रेस में गुरुवार की देर रात एक महिला यात्री के साथ टीटीई ने टिकट बनाने के नाम पर छेड़खानी करनी शुरू कर दी। इसके बाद महिला यात्री हो-हल्ला करने लगी। ट्रेन में जीआरपी की एस्कॉर्ट टीम ने टीटीई को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार टीटीई की पहचान रोहतास जिले के डेहरी थाना क्षेत्र के डालमिया नगर के रहनेवाले रोहन कुमार के रूप में की गई है। वह धनबाद मंडल का टीटीई है। वहीं, युवती ने टीटीई के खिलाफ गया रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
दर्ज प्राथमिकी में महिला यात्री ने बताया कि वह पटना से गया के लिए गंगा दामोदर एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच के एस-छह में सफर कर रही थी। करीब रात 12 बजे चाकंद स्टेशन से ट्रेन चलने के बाद टीटीई ने टिकट की मांग की। टिकट नहीं रहने पर टीटीई ने बनाने की बात कही।
टीटीई ने कहा कि शौचालय के पास आओ। जब शौचालय के पास टिकट बनाने के लिए पैसे लेकर गई तो टीटीई ने मेरे साथ छेड़खानी करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर धक्का देकर बाथरूम के पास धकेल दिया। वहां अपनी जान बचाकर सीट के पास आई और एस्कॉर्ट में चल रही पुलिस से शिकायत की।
शिकायत करने के बाद रेल पुलिस ने टीटीई को गिरफ्तार किया। पीड़ित महिला यात्री नवादा जिले की निवासी है। उनके ससुर बीएमपी बोधगया में कार्यरत है। अपने पति के साथ बोधगया में रहती है।
क्या कहते हैं सर्किल इंस्पेक्टर?
गया रेल थाना के सर्किल इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने बताया कि महिला यात्री ने टीटीई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। महिला यात्री के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। महिला के साथ छेड़खानी करने वाले टीटीई को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। इस मामले की छानबीन कर टीटीई के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी। उन्होंने घटना के बाद एस्कॉर्ट में चल रही रेल पुलिस की टीम को गश्ती तेज करने की बात कही। उन्होंने बताया कि इसके लिए वरीय अधिकारियों से बातचीत की जाएगी। वहीं, गया जंक्शन सहित अन्य रेलवे स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों में स्पेशल जवानों की तैनाती की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।