विश्वकर्मा दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने देश के शिल्पकारों को दिया 13 हजार करोड़ का तोहफा, इन्हें मिलेगा लाभ
पीएम नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की। अपने 73 जन्म दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने एक साथ देश के कई स्टेशनों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रिमोट दबाकर योजना की शुरुआत की। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ कार्यक्रम का गया जंक्शन परिसर में भी सीधा प्रसारण किया गया।
By Jagran NewsEdited By: Mohit TripathiUpdated: Sun, 17 Sep 2023 06:15 PM (IST)
सुभाष कुमार, गया: पीएम मोदी ने विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर रविवार को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की। पीएम मोदी ने अपने 73वें जन्म दिवस और विश्वकर्मा पूजा के मौके पर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत एक साथ पूरे देश के कई स्टेशनों पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से रिमोट दबाकर किया।
पीएम विश्वकर्म योजना के शुभारंभ कार्यक्रम का गया जंक्शन परिसर में सीधा प्रसारण किया गया। रेलवे द्वारा गया जंक्शन परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी बतौर मुख्यअतिथि शामिल हुईं।
इस मौके पर पूर्व सांसद हरि मांझी और रामजी मांझी, गया नगर विधायक डॉ. प्रेम कुमार, वजीरगंज विधायक वीरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक श्यामदेव पासवान, पूर्व एमएलसी कृष्ण कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश और रेलवे के डीआरएम राजेश गुप्ता, डीपीओ सुरजीत सिंह समेत रेलवे के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
क्या है इस योजना का उद्देश्य
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य कारीगरों को आर्थिक सहायता देना है। यह योजना कारीगरों के पारंपरिक कौशल के अभ्यास को बढ़ावा देने और मजबूत करने में मदद करेगी। यह कारीगरों तक उत्पाद और सर्विस को सही से पहुंचाने में भी मदद करेगी। इस योजना के लाभार्थी को 15,000 रुपये का टूलकिट मिलेगा। इसके अलावा लाभार्थी को स्किल ट्रेनिंग के साथ 500 रुपये प्रति दिन के स्टाइपेंड भी मिलेगा।
क्या बोली केंद्रीय राज्य मंत्री
केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि इस योजना से विश्वकर्मा समाज के लोगों को आर्थिक बल मिलेगा। वो आत्मनिर्भर बनेंगे, जिससे देश और विकसित होगा। केंद्रीय मंत्री ने इस मौके पर सभी देशवासियों को विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं भी दी।जी-20 की बैठक का किया जिक्र
उन्होंने दावा किया कि देश में शिक्षा का स्तर पहले की अपेक्षा बहुत अच्छा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का दुनिया में बढ़ रहा है। अपने देश के लोग अपने कौशल पराक्रम कार्य क्षमता से दुनिया में नाम रोशन कर भारत का नाम ऊंचा कर रहे हैं। इसका उदाहरण है कि हाल ही में जी-20 की बैठक हुई दिल्ली में हुई। दुनिया के बड़े और विकसित देश के प्रमुख भारत में आए और भारत का विश्व में गाथा गया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।