Move to Jagran APP

फुफेर भाई से था अवैध संबंध, पत्नी ने दे दी पति के नाम की सुपारी; 6 साल बाद खुला BMP जवान की हत्या का गहरा राज

छह साल पहले हुई बीएमपी जवान गुड्डू कुमार की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने गुड्डू की पत्नी नेहा को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि नेहा का अपने फुफेरे भाई के साथ अवैध संबंध था। विरोध करने पर गुड्डू की हत्या की सुपारी दी गई थी। जानिए सनसनीखेज मामले की पूरी कहानी इस रिपोर्ट में।

By alok ranjan Edited By: Yogesh Sahu Updated: Thu, 24 Oct 2024 08:06 PM (IST)
Hero Image
बीएमपी जवान गुड्डू की हत्या के मामले में पत्नी नेहा कुमारी गिरफ्तार
संवाद सहयोगी, टिकारी। अलीपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत निमसर ग्राम के बीएमपी जवान गुड्डू कुमार की छह साल पहले हुई हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी नेहा कुमारी को गिरफ्तार किया है। अलीपुर थानाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि जून 2018 में मदारपुर के समीप बीएमपी जवान की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी।

मृतक के पिता उमेश शर्मा द्वारा जमीन विवाद के कारण पुत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए गांव के एक ही परिवार के पांच लोगों पर हत्या का नामजद आरोपित बनाया था। अनुसंधान के क्रम में पुलिस को जमीन विवाद से इतर पत्नी का फुफेरे भाई के साथ प्रेम प्रसंग में हत्या किए जाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया।

सुपारी किलर तक ऐसे पहुंची पुलिस

सबसे पहले कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने हत्या करने में शामिल सुपारी किलर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सुपारी किलर ने पुलिस के समक्ष हत्या का सारा राज खोल दिया। इसके बाद परत दर परत हत्या की गुत्थी सुलझती गई। हालांकि, हत्या में प्रयुक्त हथियार को पुलिस अब तक बरामद नहीं कर सकी है।

हत्या का असली राज खुलने के बाद पुलिस ने नामजद पांचों आरोपितों को आरोप मुक्त करने की कार्रवाई की थी। हालांकि, एक प्राथमिकी आरोपित अरविंद शर्मा का शव दिल्ली के कृतिनगर के समीप रेलवे प्लेटफॉर्म से बरामद किया गया था। स्वजन ने बताया कि आरोपित होने के बाद अरविंद ने आत्मग्लानि के कारण रेलवे ट्रैक पर खुदकुशी कर ली थी।

फुफेरे भाई से नेहा के अवैध संबंध का विरोध करता था गुड्डू

28 जनवरी 2021 को तत्कालीन अलीपुर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार द्वारा हत्याकांड में शामिल अपराधी अरवल जिला के कुर्था थानाक्षेत्र के नदौरा ग्राम निवासी गिरजेश चन्द्र के पुत्र अमित गौरव को गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस के समक्ष दिए बयान में अमित ने स्वीकार किया था कि उसके बचपन के दोस्त कुर्था थानाक्षेत्र के ही बड़दिया ग्राम निवासी सुनील कुमार के पुत्र हरिओम कुमार का उसकी ममेरी बहन नेहा कुमारी (गुडू की पत्नी) के साथ अवैध संबंध था।

इसी को लेकर हरिओम ने गुड्डू को मारने का प्लान बनाया और अमित गौरव तथा कुर्था थानाक्षेत्र के लारी ग्राम के रहने वाले साकेत कुमार के पुत्र जीतू कुमार को 1 लाख 25 हजार रुपये में गुड्डू को मारने की सुपारी दी गई थी।

इसके बाद 25 हजार रुपये एडवांस लेकर अमित और जीतू ने मदाड़पुर के समीप गुड्डू की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अनुसंधान में खुलासा करते हुए पुलिस ने अमित, जीतू, हरिओम व नेहा को अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया था।

अनुकंपा के आधार पर नेहा को मिली थी बीएमपी में नौकरी

गुड्डू की हत्या के बाद आवश्यक प्रक्रिया के बाद पत्नी नेहा कुमारी को अनुकंपा के आधार पर बीएमपी में नौकरी मिल गई थी। नेहा वर्तमान में बीएमपी में कार्यरत है। नौकरी लगने, गुड्डू के निधन के बाद राशि मिलने के बाद नेहा ने ससुराल का अलविदा कह दिया था और दूसरी शादी रचा ली थी।

इधर, मामला खुलने के बाद फुफेरे भाई हरिओम ने 6 जुलाई 2020 को आत्महत्या कर ली थी। वहीं, एक अभियुक्त ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।

बीएमपी से नेहा की हुई गिरफ्तारी

नेहा वर्तमान में बीएमपी में कार्यरत है। बीएमपी से ही पूछताछ के लिए पुलिस नेहा को अपने साथ बोधगया थाने लाई थी। पूछताछ के बाद विधिवत नेहा की गिरफ्तारी की गई। नेहा की गिरफ्तारी की सूचना बीएमपी के अधिकारी को दे दी गई है। अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिलने के बाद नेहा ने दूसरी शादी कर ली है।

यह भी पढ़ें

Chhapra News: 2 वर्षों से बेटी के साथ दुष्कर्म कर रहा था सगा पिता, अचानक पीड़िता ने लिया कठोर फैसला

Bihar Teacher News: क्लास में आपत्तिजनक स्थिति में थे BPSC शिक्षक-शिक्षिका, अचानक छात्राएं पहुंचीं तो फिर...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।