Gaya Crime News: होली पर खून से खेली होली! खान-पान के दौरान हुआ विवाद... महिला की हत्या
सोमवार देर रात गया जिले के अंतर्गत धनगांई थाना क्षेत्र के कदल गांव मे आपसी विवाद मे 56 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई। इस घटना में सुकर मांझी की पत्नी कलवा देवी 56 वर्ष की हत्या बगल के ही गोतिया ने की और यह घटना उस समय हुई जब रात के समय लोग आपस मे होली के दिन खाना-पीना कर रहे थे।
संवाद सूत्र, बाराचट्टी। Women Murder On Holi: गया जिले के अंतर्गत धनगांई थाना क्षेत्र के कदल गांव मे सोमवार की देर रात आपसी विवाद मे सुकर मांझी की पत्नी कलवा देवी 56 वर्ष की हत्या बगल के ही गोतिया ने कर दिया है।
यह घटना तब हुई जब रात के समय लोग आपस मे होली पर्व को लेकर खाना-पीना कर रहे थे। ग्रामीणों के अनुसार आपस में गोतिया के साथ कहा सुनी होते - होते लोग हाथा पाई करते करते हत्या तक की घटना को अंजाम तक पहुंच गए।
थानाध्यक्ष आनंद राम ने ये बताया
थानाध्यक्ष आंनद राम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हत्या आपसी विवाद में गोतिया ने किया है। कौन किया किस लिए और कैसे घटना को अंजाम दिया है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।कलवा देवी के हत्या के वक्त उसका बड़ा बेटा टेकनारायण मांझी घर पर था। उसके बयान पर प्राथमिकी किया जाएगा अभी आवेदन नहीं दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेजा गया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुचकर मामले की छानबीन मे जूट गई है।
मुंगेर जिले में होली के दिन किसान को मारी गोली
बता दें कि होली के मौके पर मुंगेर जुले में भी हुए मामूली विवाद में शराब के नशे में धुत युवक ने किसान की बाईं आंख में गोली मार दी और घटना को अंजाम देकर आरोपित मौके से फरार हो गया।जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में ले जाया गया। घायल की पहचान बरियारपुर थाना के कल्याण टोला निवासी उपेंद्र सिंह का पुत्र रमेश कुमार (35) के रूम में हुई।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली के थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी मौके पर पहुंचे और मामले की पुलिस जांच शुरू की। जख्मी युवक के पिता ने पुलिस को बताया कि रमेश परिवार का भरण पोषण करता है और इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है।ये भी पढे़ं- Bihar News: मातम में तब्दील हुआ होली का जश्न, दो दोस्त की नहर में डूबने से मौत; जानें कैसे हुआ हादसा
Bihar News: होली पर मचा रंग में भंग! नशे में धुत युवक ने किसान की आंख में मारी गोली, ग्रामीणों में आक्रोश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।