Move to Jagran APP

Cancelled Train for Bihar: बिहार में चलने वाली 11 ट्रेनें रहेंगीं रद्द, नौ के रूट बदले , रेलवे ने जारी की लिस्ट

Indian Railway रेलवे की ओर से छपरा जंक्शन यार्ड की रिमाडलिंग छपरा जंक्शन-गौतमस्थान के मध्य नौ किलोमीटर तक का दोहरीकरण व विद्युतीकरण कार्य तथा छपरा-छपरा कचहरी के मध्य तीसरी लाइन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस कारण 11 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि नौ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगीं। रेलवे ने ट्रेनों की सूची भी जारी की है।

By pradeep kumar srivastav Edited By: Sanjeev KumarUpdated: Thu, 04 Jan 2024 04:34 PM (IST)
Hero Image
बिहार में चलने वाली 11 ट्रेनें रद्द (जागरण)

संवाद सूत्र, थावे (गोपालगंज)। रेलवे की ओर से छपरा जंक्शन यार्ड की रिमाडलिंग, छपरा जंक्शन-गौतमस्थान के मध्य नौ किलोमीटर तक का दोहरीकरण व विद्युतीकरण कार्य तथा छपरा-छपरा कचहरी के मध्य तीसरी लाइन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस कारण 11 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि नौ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगीं।

ये ट्रेनें रद्द रहेंगी

सोनपुर से 9 से 15 जनवरी तक चलने वाली 05241 सोनपुर-पंचदेवरी अनारक्षित विशेष ट्रेन, पंचदेवरी से 9 से 16 जनवरी चलने वाली 05242 पंचदेवरी-सोनपुर अनारक्षित विशेष ट्रेन, छपरा कचहरी से 9 से 15 जनवरी तक चलने वाली 05124 छपरा कचहरी-थावे अनारक्षित विशेष ट्रेन, थावे से 9 से 17 जनवरी तक चलने वाली 05121 थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष ट्रेन, थावे एवं मसरख से 9 से 16 जनवरी तक चलने वाली 05440/05441 थावे-मसरख-थावे अनारक्षित विशेष ट्रेन रद्द रहेंगी

इसके अलावा छपरा कचहरी व थावे से 09 से 16 जनवरी तक चलने वाली 05122/05123 छपरा कचहरी-थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष ट्रेन, छपरा कचहरी व थावे से 9 से 16 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 05163/05164 छपरा कचहरी-थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष ट्रेन, सिवान से 10 से 16 जनवरी तक चलने वाली 05153 सिवान-नकहा जंगल अनारक्षित विशेष ट्रेनें रद्द रहेगी।

इन ट्रेनो के रूट बदले रहेंगे

टाटानगर से 08, 09, 11 एवं 12 जनवरी को चलने वाली 18181 टाटानगर-थावे एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा ग्रामीण-छपरा-सिवान-थावे के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-खैरा-मसरख-गोपालगंज-थावे के रास्ते चलाई जाएगी। थावे से 10, 11, 13 एवं 14 जनवरी, 2024 को चलने वाली 18182 थावे-टाटानगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग थावे-सिवान-छपरा-छपरा ग्रामीण के स्थान पर परिवर्तित मार्ग थावे-गोपालगंज-मसरख-खैरा-छपरा ग्रामीण के रास्ते चलाई जाएगी।

हावड़ा से 8 से 13 जनवरी तक चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-खैरा-थावे-सिवान-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। इसी प्रकार गोरखपुर से 13 जनवरी को चलने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-मऊ-बलिया-छपरा-छपरा ग्रामीण के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-खैरा-छपरा ग्रामीण के रास्ते चलाई जाएगी।

डिब्रूगढ़ से 12 जनवरी को चलने वाली 15903-डिब्रूगढ़-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-खैरा-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। दरभंगा से 9 से 14 जनवरी तक चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-खैरा-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

सहरसा से 9 से 14 जनवरी तक चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-खैरा-थावे-सिवान-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

आनंद विहार टर्मिनल से 12 जनवरी को चलने वाली 15622 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-सिवान-छपरा-छपरा ग्रामीण के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-खैरा-छपरा ग्रामीण के रास्ते चलाई जाएगी।

नाहरलागुन से 9 जनवरी को चलने वाली 22411 नाहरलागुन-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा ग्रामीण-छपरा-सिवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-खैरा-थावे-सिवान के रास्ते चलाई जाएगी।

रेलवे ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। रिमाडलिंग, दोहरीकरण, विद्युतीकरण व तीसरी लाइन का निर्माण होने से ट्रेनों के परिचालन में सहूलियत होगी।

यह भी पढ़ें

Bihar Politics: 'राजनीति में कोई दुश्मन नहीं होता', एनडीए में शामिल होने को लेकर जदयू के दिग्गज नेता ने दिया बड़ा बयान

Manish Kashyap: मैं 1 करोड़ रुपये कर्जा में हूं, भाई की नौकरी गई... दर्द सुनाते मनीष कश्यप ने नीतीश सरकार से दागे कई सवाल

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें