Move to Jagran APP

गोपालगंज में चोरी की तीन लग्जरी कारों के साथ मणिपुर के 4 युवक गिरफ्तार, थानाध्यक्ष दिल्ली पुलिस से ले रहे मदद

Bihar Crime गोपालगंज के कुचायकोट पुलिस ने बलथरी चेकपोस्ट पर चोरी की तीन लग्जरी कारें पकड़ीं। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया। ये सभी मणिपुर के निवासी हैं। बिहार पुलिस ने इस संबंध में दिल्ली पुलिस से मदद भी मांगी है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी मणिपुर के थौबल जिला के थौबल थाना क्षेत्र के निवासी हैं।

By manoj kumar raiEdited By: Monu Kumar JhaPublished: Mon, 25 Sep 2023 04:43 PM (IST)Updated: Mon, 25 Sep 2023 04:43 PM (IST)
गोपालगंज में चोरी की तीन लग्जरी कारों के साथ मणिपुर के 4 युवक गिरफ्तार

 संवाद सूत्र, कुचायकोट (गोपालगंज) Bihar Crime : रविवार की देर शाम कुचायकोट पुलिस (Kuchaykot police station) ने थाना क्षेत्र(Gopalganj) के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-27 स्थित बलथरी चेकपोस्ट पर चोरी की तीन लग्जरी कारें बरामद कर लीं। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस (Bihar Police) ने चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। सभी मणिपुर (Maniur) के निवासी हैं।

पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी कर उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए सोमवार को न्यायालय के सामने पेश किया। बरामद की गई चोरी की कारें दिल्ली से लाई जा रही थीं और इसे मणिपुर (Manipur) ले जाना था। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

पुलिस को मुखबिरों से मिली थी सूचना

मिली जानकारी के अनुसार, प्रशिक्षु डीएसपी सह कुचायकोट थानाध्यक्ष Kuchaykot police station) साक्षी राय  को सूचना मिली थी कि चोरी की कुछ गाड़ियां उत्तर प्रदेश की तरफ से बिहार सीमा में प्रवेश कराई जानी है। सूचना की पुष्टि होने के बाद थानाध्यक्ष के निर्देश पर अपर थानाध्यक्ष मनोज कुमार  के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर बलथरी चेक पोस्ट पर वाहनों की सघन जांच शुरू कराई।

यह भी पढ़ें: बैंक के भीतर चोरी! काउंटर पर पासबुक अपडेट कराने के दौरान उच्चके ने किसान की जेब से उड़ाए 20 हजार रुपये

इस दौरान उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रही थार कार (रजिस्ट्रेशन नंबर HR 02A5399), क्रेटा कार (रजिस्ट्रेशन नंबर DL1CAD2110) तथा एक सेल्टास कार (रजिस्ट्रेशन नंबर डDL10CQ2314) को रोककर जब जांच की गई तो तीनों ही गाड़ियां चोरी की निकलीं। इसके बाद पुलिस (Bihar Police) ने कार के चालकों समेत चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

बिहार पुलिस, दिल्ली पुलिस से ले रही मदद

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मणिपुर (Manipur) के थौबल जिला अंतर्गत थौबल थाना क्षेत्र के थौबल गांव के ही निवासी शाहिद, इसी गांव के अल्ताप अली, अजमल तथा मुस्तकीम शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से चार मोबाइन फोन भी बरामद किया है।

अपर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से संपर्क किया जा रहा है। छापेमारी दल में अपर थानाध्यक्ष के साथ दारोगा नवल किशोर सिंह, सिपाही उपेंद्र कुमार, राजीव कुमार मंडल, चालक दीपक कुमार एवं चौकीदार अमित कुमार यादव व कृष्णा यादव शामिल थे।

यह भी पढ़ें: Bihar: अधजले शव पर नौ दिनों बाद किसी ने किया दावा, अब गुत्थी सुलझाने में जुटी तीन जिलों की पुलिस


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.