Bihar KCC Loan: बिहार सरकार को बड़ा झटका, महज 12 प्रतिशत किसानों को मिला कृषि ऋण; पढ़ें सभी बैंकों का टारगेट
Bihar News बिहार सरकार भले ही बैंकों को कृषि ऋण जल्द से जल्द पूरा करने का टारगेट दिया हो लेकिन जमीनी स्तर पर जो हाल दिख रहा है वह बिल्कुल ही खराब है। भले ही किसानों को ऋण उपलब्ध कराने तथा बैंकों को सीडी रेसियाे दुरुस्त करने के निर्देश दिए जाते हैं। इसके बावजूद जिले में कृषि ऋण देने में बैंक लगातार लापरवाही बरत रहे हैं।
जागरण संवाददाता, गोपालगंज। KCC Loan in Bihar: सरकार के स्तर पर भले ही किसानों को ऋण उपलब्ध कराने तथा बैंकों को सीडी रेसियाे दुरुस्त करने के निर्देश दिए जाते हैं। इसके बावजूद जिले में कृषि ऋण देने में बैंक लगातार लापरवाही बरत रहे हैं।
यही कारण है कि आवेदन देने के बाद भी किसान ऋण के लिए बैंकों का चक्कर लगाते रहते हैं। वर्तमान वित्तीय वर्ष के शुरुआती चार माह के आंकड़े बैंकों की विफलता की कहानी बताने के लिए पर्याप्त है। इस बीच बैंकों ने लक्ष्य के विरुद्ध महज 12 प्रतिशत किसानों को ही ऋण उपलब्ध कराया है।
लोन लेने के लिए किसानों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है
खेती को बढ़ावा देने में जुटी सरकार ने किसानों को आसान शर्त तथा कम ब्याज दर पर ऋण देने की व्यवस्था की है। इसके बाद भी जिले में कृषि लोन पाने के लिए किसानों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। बैंक किसानों को ऋण देने में आनाकानी कर रहे हैं।विभागीय आकंड़ों के अनुसार कृषि कार्य के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में सरकारी स्तर पर 1,28,397 किसानों को कृषि ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसको लेकर वर्ष के आरंभ में ही बैंकों को दिशा निर्देश जारी किए गए।
बैंकों को टारगेट पूरा करने का निर्देश
बैंकों की प्रत्येक बैठक में प्रशासनिक स्तर पर शत-प्रतिशत उपलब्धि पाने के निर्देश भी दिए गए। इसके बावजूद आंकड़े ही बताते हैं कि बैंक कृषि लोन देने में आनाकानी कर रहे हैं। आवेदन देने वालों किसानों में से करीब 88 प्रतिशत किसान अभी भी लोन पाने के लिए भटक रहे हैं। आलम यह है कि तीन बैंकों की उपलब्धि अब तक नगण्य ही है।बड़े बैंकों के कृषि ऋण का लक्ष्य व उपलब्धि
बैंक का नाम- लक्ष्य- उपलब्धिSBI 17853 1830CBI 17318 1891पीएनबी 2965 325केनरा बैंक 3127 281 BOI 856 29यूनियन बैंक 1080 84बैंक आफ इंडिया 3637 38ये भी पढ़ेंGau Palan Anudan: अगर पैसे नहीं हैं तो गाय पालिए, 2 लाख रुपये तक मिलेगी मदद, पढ़ें आवेदन की प्रक्रिया
KCC Loan Update: इस राज्य के किसानों को एक प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा लोन, राज्य सरकार ने MoU किया साइन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।KCC Loan Update: इस राज्य के किसानों को एक प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा लोन, राज्य सरकार ने MoU किया साइन