गोपालगंज जिले में बीते सात माह के दौरान हलक तक पहुंचने से पहले 137 873.355 लीटर शराब पकड़ी गई है। यह कार्रवाई एक जनवरी से 31 जुलाई तक गोपालगंज पुलिस ने की है। अंग्रेजी शराब की बरामदगी देसी शराब से अधिक है। इस दौरान 50261.460 लीटर देसी शराब एवं 87611.895 लीटर अंग्रेजी शराब की बरामदगी हुई है। वहीं शराब मामले में 5680 लोगों की गिरफ्तारी की गई।
By manish kumarEdited By: Prateek JainUpdated: Tue, 08 Aug 2023 12:01 AM (IST)
गोपालगंज, मनीष कुमार: गोपालगंज जिले में बीते सात माह के दौरान हलक तक पहुंचने से पहले 1,37, 873.355 लीटर शराब पकड़ी गई है। यह कार्रवाई एक जनवरी से 31 जुलाई तक गोपालगंज पुलिस ने की है। अंग्रेजी शराब की बरामदगी देसी शराब से अधिक है।
इस दौरान 50,261.460 लीटर देसी शराब एवं 87,611.895 लीटर अंग्रेजी शराब की बरामदगी हुई है। वहीं, शराब मामले में 5,680 लोगों की गिरफ्तारी की गई। इस दौरान कई बड़े शराब तस्करों की भी गिरफ्तारी हुई है।
गोपालगंज पुलिस की लगातार कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
गोपालगंज पुलिस से प्राप्त आंकड़ों पर मनीष कुमार की रिपोर्ट...
शराब तस्करी रोकना पुलिस के लिए चुनौती
बिहार-उत्तर प्रदेश का सीमावर्ती इलाका गोपालगंज जिला है। ऐसे में यहां शराब तस्करी रोकना पुलिस के लिए चुनौती है। तस्कर शराब की तस्करी के लिए नित्य नए-नए उपाय लगा रहे हैं। हालांकि, पुलिस भी तस्करों को पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
बलथरी चेकपोस्ट से सबसे अधिक बरामदगी
आंकड़ों पर गौर करें तो सबसे अधिक शराब की बरामदगी यूपी सीमा से सटे बलथरी चेकपोस्ट पर हुई है। वहीं, दियारा क्षेत्रों में भी छापेमारी अभियान चलाकर शराब की भट्ठियों को ध्वस्त करने का काम किया जा रहा है। नदियों के रास्ते भी शराब तस्करी होने की सूचना पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
जुलाई में रिकार्ड शराब बरामदगी
जिले में पिछले पांच साल में रिकार्ड शराब की बरामदगी जुलाई माह में हुई है। जुलाई में 51629.260 लीटर शराब की बरामदगी पुलिस ने की है। इसमें 11,222.140 लीटर देसी एवं 40,407.120 लीटर अंग्रेजी शराब शामिल है।
जुलाई में सबसे अधिक शराब बरामदगी कुचायकोट पुलिस ने की है। अकेले कुचायकोट पुलिस ने 31903.81 लीटर शराब की बरामद की है। इसके बाद स्थान क्रमश: जादोपुर, श्रीपुर ओपी, विशंभरपुर, मीरगंज व फुलवरिया थाने की पुलिस का है।
शराब बरामदगी का आंकड़ा
माह - देसी शराब - अंग्रेजी शराब - कुल शराब जब्त
जनवरी 6037.600 7506.500 13544.100
फरवरी 6255.850 5375.585 11631.435
मार्च 6527.020 5913.370 12440.390
अप्रैल 6542.50 6292.28 12834.78
मई 6369.300 12696.585 19065.885
जून 7307.050 9420.455 16727.505
जुलाई 11222.140 40407.120 51629.260
शराब मामले में गिरफ्तारी का आंकड़ा
माह - गिरफ्तारी
जनवरी 818
फरवरी 720
मार्च 771
अप्रैल 787
मई 903
जून 844
जुलाई 837
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।