Kanya Utthan Yojana: माता-पिता को कार्यालयों के चक्कर से मिलेगी मुक्ति, घर बैठे पा सकेंगे कन्या उत्थान की राशि
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अब और भी आसान हो गई है। अब बेटियों के माता-पिता घर बैठे अपने मोबाइल फोन से योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। जन्म से दो साल तक की बेटियों के लिए ई-पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। इस नई पहल से अभिभावकों को आंगनबाड़ी केंद्र या विभागीय कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
जागरण संवाददाता, गोपालगंज। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana) का लाभ लेने की प्रक्रिया बेहद आसान हो चुकी है। अधिक-से-अधिक पात्र लाभुकों को इसका लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक नई पहल की शुरुआत की गई है। इसके तहत बेटियों के माता-पिता घर बैठे अपने मोबाइल फोन के जरिये योजना लाभ के लिये आवेदन कर सकेंगे।
जन्म से दो साल तक की बेटियों को योजना का लाभ दिलाने के लिये ई-पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। आवेदन के लिए अब अभिभावकों को आंगनबाड़ी केंद्र व विभागीय कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना होगा।
माता-पिता को मिलेगी राहत
इससे पूर्व, ऑनलाइन आवेदन को अपलोड कर अभिभावक सेविका के माध्यम से आवेदन भरते थे। नई व्यवस्था के तहत बच्ची के माता-पिता ऑनलाइन माध्यम से स्वयं आवेदन कर सकेंगे। सेविका के माध्यम से आवेदनों का सत्यापन कराया जाएगा। इसके तुरंत बाद लाभुकों को योजना का लाभ उपलब्ध हो सकेगा।क्या है कन्या उत्थान योजना का लक्ष्य?
आईसीडीएस डीपीओ सीमा देवी ने बताया कन्या भ्रूण हत्या रोकना, जन्म पंजीकरण व संपूर्ण टीकाकरण को बढ़ावा देने, लिंग अनुपात में वृद्धि लाने, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, बाल विवाह के मामलों में कमी लाते हुए बालिकाओं को सम्मान पूर्वक जीवन जीने का अधिकार प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का संचालन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इसके तहत 0 से 2 साल आयु वर्ग की बेटी के मां के खाते में 2000 रुपये व जन्म के 01 वर्ष बाद आधार पंजीयन होने पर बच्ची के उचित पोषण के लिये 1000 रुपये दिये जाते हैं। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग की इस नई पहल का जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
आवेदन में पूछी गई तमाम बातों की देनी होगी जानकारी
डीपीओ ने बताया कि ऑनलाइन प्रक्रिया के दौरान आवेदन में पूछे गए तमाम बातों की जानकारी देनी होगी। संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र व सेविका का नाम देने के साथ बेटी का जन्म प्रमाणपत्र व मां के साथ बच्ची की तस्वीर भी अपलोड कराना अनिवार्य होगा।
यह लाभ एक परिवार में दो कन्याओं के जन्म तक ही दिया जाता है। पहली बार दो हजार व उसके बाद आधार जमा कराने पर एक हजार दिए जाने का प्रविधान है।ये भी पढ़ें- Bihar Teacher Transfer: शिक्षक स्थानांतरण को लेकर जल्द से जल्द करें आवेदन, 22 नवंबर लास्ट डेट; पढ़ें डिटेल
ये भी पढ़ें- Ayushman Card: सरकारी से दोगुने आयुष्मान लाभार्थियों ने निजी अस्पतालों में कराया उपचार, जानें क्या है कारण?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।