Move to Jagran APP

Bihar: तेजस्वी यादव के विभाग ने गोपालगंज को दी अस्पतालों की सौगात, नए साल में होगा मॉडल हॉस्पिटल व मेडिकल कॉलेज का निर्माण

Gopalganj News नए साल में सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था में सुधार की दिशा में पहल शुरू कर दी गई है। इसके तहत गोपालगंज में सदर अस्पताल सहित जिले के सात अस्पतालों की दशा में सुधार स्वास्थ्य विभाग के अभियान मिशन कायाकल्प से किया जाएगा। इनमें सदर अस्पताल और हथुआ स्थित अनुमंडलीय अस्पताल के अलावा प्रखंडस्तरीय पांच अस्पताल भी शामिल हैं।

By Mithilesh TiwariEdited By: Mohit TripathiUpdated: Sat, 16 Dec 2023 05:42 PM (IST)
Hero Image
Bihar: तेजस्वी यादव के विभाग ने गोपालगंज को दी अस्पतालों की सौगात।
जागरण संवाददाता, गोपालगंज। नए साल में सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था में सुधार की दिशा में पहल शुरू कर दी गई है। इसके तहत सदर अस्पताल सहित गोपालगंज जिले के सात अस्पतालों की दशा में सुधार स्वास्थ्य विभाग के अभियान मिशन कायाकल्प से किया जाएगा।

इनमें सदर अस्पताल और हथुआ स्थित अनुमंडलीय अस्पताल के अलावा, प्रखंडस्तरीय पांच अस्पताल भी शामिल हैं। वहीं, सदर अस्पताल में 33.50 करोड़ की लागत से मॉडल अस्पताल और चनावे में 500 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। इसके अलावा, सिधवलिया के झझवां में ट्रामा सेंटर खोला जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य केंद्रों में स्वच्छता तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए लागू कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत जिले के सात स्वास्थ्य संस्थानों को चिह्नित किया गया है।

इन अस्पतालों की व्यवस्था भी होगी दुरुस्त

स्वास्थ्य संस्थानों को चिह्नित किए जाने के बाद सदर अस्पताल और अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ के अलावा रेफरल अस्पताल भोरे, कटेया, फुलवरिया व बैकुंठपुर स्थित अस्पतालों की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए इनके मूल्यांकन का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है, ताकि यहां की व्यवस्था को दुरुस्त बनाया जा सके।

इसके तहत चिन्हित किए गए सभी सात अस्पतालों में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाएं, सफाई, मैनेजमेंट, सामाजिक कार्य, मरीजों का भोजन आदि की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा।

इसके साथ ही अस्पताल की स्वच्छता, अस्पताल से निकलने वाले कचरे का सही इंतजाम, अस्पताल के फूलों की क्यारी की स्थित व बिजली की व्यवस्था को भी बेहतर बनाया जाएगा।

मॉडल अस्पताल में 100 बेड की होगी सुविधा

सदर अस्पताल, गोपालगंज में 33 करोड़ 50 लाख 83 हजार रुपये की लागत से माडल अस्पताल, गोपालगंज खोला जाएगा। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। रामा एंड सन्स प्रा. लि., पटना को माडल अस्पताल बनाने का जिम्मा दिया गया है।

मॉडल अस्पताल दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा। इसमें 100 बेड की सुविधा होगी। वहीं, 10 आइसीयू के बेड होंगे। आपरेशन थियेटर, औषधालय, ओपीडी, ब्लड बैंक आदि की भी सुविधा होगी। 1926 वर्ग मीटर में माडल अस्पताल का निर्माण होगा।

ग्रामीण अस्पतालों की होगी नियमित जांच

स्वास्थ्य विभाग ने नए साल में ग्रामीण अस्पतालों की दशा को सुधारने की पहल की है। इसके तहत इन अस्पतालों की नियमित तौर पर जांच की जाएगी।

इस जांच के दौरान ड्यूटी में तैनात किए गए चिकित्सक और कर्मी के अस्पताल में नहीं मिलने की स्थिति में तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

नए साल में जिले के 23 अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों को तीस बेड का अस्पताल बनाने की योजना है। इस दिशा में चार अस्पतालों में कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है।

क्या कहते हैं सिविल सर्जन ?

सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल व अनुमंडलीय अस्पताल सहित जिले के सात सरकारी अस्पतालों की स्थिति में सुधार किया जा रहा है। इसके अलावा, मॉडल अस्पताल में सौ सौ बेड की व्यवस्था होगी। जल्द ही लोगों को अस्पतालों में नई सुविधा का लाभ मिलने लगेगी।

यह भी पढ़ें: दलाई लामा ने महाबोधि मंदिर में विश्वशांति के लिए की प्रार्थना, धर्म गुरु की एक झलक पाने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

BPSC TRE 2.0 : शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछा गया I.N.D.I.A. का फुलफॉर्म, भाजपा ने खड़ा कर दिया नया 'बवाल'

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।