Gopalganj News: गोपालगंज के 5 लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों पर संकट, अनाज मिलना हो सकता है बंद
Ration Card EKYC Update राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाइसी अनिवार्य है। 31 दिसंबर तक ई-केवाइसी नहीं कराने वाले लाभुकों का नाम राशन कार्ड से काट दिया जाएगा। जिले में 561528 लाभुकों ने अभी तक ई-केवाइसी नहीं कराई है। राशन कार्ड धारक जनवितरण प्रणाली विक्रेता की दुकान पर जाएं। ई-पीओएस यंत्र के माध्यम से निशुल्क ई-केवाइसी कराएं। राशन कार्ड धारकों को अनाज भी मिलना बंद हो जाएगा।
जागरण संवाददाता, गोपालगंज। राशन का उठाव कराने वाले प्रत्येक कार्डधारक की ई-केवाइसी जरूरी है। विभाग के निर्देशों के अनुसार ई-केवाइसी नहीं कराने वाले लाभुकों का नाम राशन कार्ड से काट दिया जाएगा।
इसके बावजूद पूरे जिले में 5,61,528 लाभुकों ने ई-केवाइसी नहीं कराई है। ऐसे में इन लाभुकों के राशन पर संकट मंडराने लगा है। यह स्थिति तब है जब सरकार के स्तर पर इसके लिए 31 दिसंबर तक की विस्तारित अवधि निर्धारित की है। इस आंकड़े में शहरी इलाके के भी राशन कार्ड धारक परिवार के लोग भी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, पूरे जिले में निर्गत किए गए राशन कार्ड में कुल सदस्यों की संख्या 18,85,298 है। सरकार के स्तर पर बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद अबतक इनमें से करीब 13,23,770 लोगों ने ही अब तक ई-केवाइसी कराने का कार्य पूर्ण किया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत लक्षित जन वितरण प्रणाली के सभी लाभुकों को 31 दिसंबर तक ई-केवाइसी करना अनिवार्य किया गया था।
कैसे की जाएगी राशन कार्ड की ईकेवाईसी
इसके तहत परिवार के प्रत्येक सदस्य का ई-केवाइसी संबंधित जनवितरण प्रणाली की दुकान के माध्यम से की जाएगी। इसके लिए राशन कार्ड धारक लक्षित जन वितरण प्रणाली विक्रेता की दुकान पर संधारित ई-पीओएस यंत्र के माध्यम से निशुल्क व्यवस्था की गई है।
सरकार ने ई-केवाइसी नहीं कराने की स्थिति में संबंधित सदस्य का नाम राशन कार्ड से हटाने का प्रविधान किया है। 31 दिसंबर तक ई-केवाइसी नहीं कराने वाले परिवार के सदस्य के नाम पर मिलने वाला राशन बंद हो जाएगा। साथ ही ऐसे लाभुक को आयुष्मान भारत योजना का भी लाभ नहीं मिल पाएगा।
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को सौंपी गई है जिम्मेदारी
ई-केवाइसी कराने के लिए सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तथा जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को दिशा-निर्देश जारी किया गया है। जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने निर्धारित अवधि में ई-केवाइसी का कार्य पूर्ण कराने का निर्देश देते हुए कहा है कि निर्धारित अवधि में सीडिंग से वंचित लाभुकों को राशन मिलना बंद हो जाएगा। इसके लिए जरूरत पड़ने पर डोर-टू-डोर अभियान चलाने को कहा गया है, ताकि राशन कार्ड धारकों को किसी तरह की परेशानी न हो।
बता दें कि राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो सरकार द्वारा जारी किया जाता है और इसके कई फायदे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।