Move to Jagran APP

Bihar School News: इंटर की अल्पसंख्यक छात्राओं की बल्ले-बल्ले, नीतीश सरकार डायरेक्ट अकाउंट में भेजेगी पैसे

मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत वर्ष 2024 की इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक वर्ग की 645 शेष बची छात्राओं को प्रोत्साहन राशि मिलने का रास्ता साफ हो गया है। उन्हें 15000 रुपये की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर है। आवेदन पत्रों की जांच के बाद छात्राओं के खाते में राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

By Mithilesh Tiwari Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Mon, 04 Nov 2024 06:18 PM (IST)
Hero Image
इंटर की अल्पसंख्यक छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि (जागरण)
जागरण संवाददाता, गोपालगंज।  वर्ष 2024 की इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक वर्ग की शेष बची छात्राओं को प्रोत्साहन राशि मिलने का रास्ता साफ हो गया है। सरकार की ओर से राशि आवंटित किए जाने के साथ ही छात्राओं के खाते में सीधे राशि भेजे जाने की कवायद प्रारंभ कर दी गई है।

शेष छात्राओं का खाता नंबर तथा विस्तृत कागजात प्राप्त करने के साथ ही राशि छात्राओं को उपलब्ध करा दी जाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए 15 नवंबर तक आवेदन देना अनिवार्य होगा। आवेदन पत्रों की जांच के बाद छात्राओं के खाते में राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

सूत्रों ने बताया कि वर्ष 2024 में आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिले की 1532 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से सफलता प्राप्त किया था। प्रथम चरण में छात्राओं से विस्तृत जानकारी की मांग की गई थी। तब छात्राओं की ओर से उपलब्ध कराए गए कागजात तथा खाता नंबर के आधार पर 887 छात्राओं के खाते में राशि उपलब्ध करा दी गई थी। इसके बाद भी 645 छात्राएं इस योजना का लाभ पाने से वंचित रह गईं थी। इन छात्राओं को मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना मद से प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।

सूत्रों ने बताया कि इस योजना के तहत इंटर में प्रथम श्रेणी के उत्तीर्ण छात्रा को पंद्रह हजार की राशि उपलब्ध कराने का प्रविधान है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने सभी संबंधित छात्राओं के खाते में राशि अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया है। 

आवेदन के साथ देने होंगे ये कागजात 

  •  स्वहस्तलिखित आवेदन पत्र 
  • आधार कार्ड की छायाप्रति 
  • स्थायी निवास का प्रमाण पत्र 
  • इंटरमीडिएट का प्रवेश पत्र 
  • इंटरमीडिएट का अंक पत्र 
  • इंटरमीडिएट का पंजीयन पत्र 
  • आधार सीडेड बैंक पासबुक की छाया प्रति 
  • छात्रा का मोबाइल नंबर
Bihar Teacher Salary: बिहार के इस जिले के शिक्षकों को चेतावनी, वेतन काटने को लेकर डीएम ने दिया नया आदेश

Bihar Teacher News: क्लास में आपत्तिजनक स्थिति में थे BPSC शिक्षक-शिक्षिका, अचानक छात्राएं पहुंचीं तो फिर...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।