BSEB Class 12th Exam: शहर में बढ़ी भीड़, पूरे दिन ठिकाना तलाशते रहे छात्र-छात्राएं; अभिभावक भी दिखे परेशान
Bihar Board Class 12th Exam 2023 बुधवार से प्रारंभ हो रही इंटर की परीक्षा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। परीक्षा को लेकर जिलेभर में कुल 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कड़ी चौकसी के लिए 128 दंडाधिकारी और 54 पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है।
By Mithilesh TiwariEdited By: Aditi ChoudharyUpdated: Tue, 31 Jan 2023 03:57 PM (IST)
गोपालगंज, जागरण संवाददाता। BSEB Bihar Board Class 12th Exam 2023: बुधवार से प्रारंभ हो रही इंटर की परीक्षा में भाग लेने के लिए मंगलवार को ग्रामीण इलाकों से छात्र-छात्राओं के परीक्षा केंद्र के आसपास के इलाकों में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। शहर में एकाएक भीड़ बढ़ने के साथ छात्र-छात्राएं अपने लिए ठिकाने की तलाश में भी लगे रहे। इस कार्य में अभिभावक भी पीछे नहीं थे। कोई सगे-संबंधी का मकान ढूंढ रहा था, तो कोई रहने के लिए आवास। मंगलवार की सुबह दस बजे से शुरू हुआ यह सिलसिला दिनभर चला।
जानकारी के अनुसार, इंटर की परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय व हथुआ अनुमंडल मुख्यालय से लेकर मीरगंज व थावे तक बनाए गए 21 परीक्षा केंद्रों पर 39 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। परीक्षा को लेकर मंगलवार को जिला मुख्यालय से लेकर हथुआ व मीरगंज शहर में अचानक लोगों की भीड़ बढ़ गई।
अभिभावक भी बच्चों के लिए दिखे परेशान
छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी बच्चों के ठहरने के लिए ठिकाने को लेकर परेशान रहे। कोई अपने दूर के रिश्तेदार का मकान तलाशने में लगा रहा, तो कोई किराए के कमरे की तलाश में दिखा। कई छात्र खुद हाथ में बैग व अन्य सामानों को लेकर विभिन्न मोहल्ले में किराए के घर के बारे में पूछताछ करते दिखे।परीक्षा केंद्रों पर बेंच लगाने का कार्य पूर्ण
जिन छात्र-छात्रों को ठिकाना मिल गया, वह परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर वहां की स्थिति जानने में जुटा दिखा। हालांकि, परीक्षा से एक दिन पूर्व परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश को अनुमति नहीं दी गई। परीक्षा से एक दिन पहले सभी निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर बेंच आदि लगाने का कार्य पूर्ण कर दिया गया। सोमवार को पूरे दिन कई परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षक अन्य वीक्षकों की मदद से सीट प्लानिंग के कार्य में जुटे दिखे।
नियंत्रण कक्ष से केंद्रों पर रखी जाएगी निगरानी
परीक्षा के दौरान कड़ी चौकसी के लिए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों के अलावा बिहार पुलिस बल व गृहरक्षकों की तैनाती की के साथ ही उड़नदस्ता टीम भी तैनात रहेगी। परीक्षा को लेकर जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित कर कर्मियों की तैनाती की गई है। ताकि नियंत्रण कक्ष से परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जा सके। परीक्षा को लेकर 128 दंडाधिकारी तथा 54 पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है।कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश
परीक्षा को देखते हुए जिलाधिकारी डा नवल किशोर चौधरी तथा एसपी स्वर्ण प्रभात ने संयुक्त रूप से आदेश जारी कर कई बिंदुओं पर दिशानिर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने परीक्षा पूर्ण रूप से कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने का निर्देश दिया है। इसके तहत वीक्षक को भी मोबाइल आदि साथ रखने पर रोक रहेगी। अलावा इसके किसी भी परीक्षा केंद्र के अंदर मीडिया को भी प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। इसके परीक्षा के दौरान कदाचार होने की स्थिति में केंद्राधीक्षकों के साथ ही वीक्षक पर भी कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।