Move to Jagran APP

Gopalganj News: अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में गिरी कार, हादसे में महिला की मौत; दो अन्य की हालत गंभीर

गोपालगंज में शनिवार को एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई। राष्ट्रीय उच्च पथ पर एक कार अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में जाकर गिर गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोग पानी में डूबने लगे। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद कार सवार लोगों को पानी से बाहर निकलकर जख्मी हालत में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

By Rajat KumarEdited By: Mukul KumarUpdated: Sun, 12 Nov 2023 07:00 PM (IST)
Hero Image
अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में गिरी कार
संवाद सूत्र, सिधवलिया (गोपालगंज)। गोपालगंज में सिधवलिया थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव के समीप शनिवार को राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 27 पर एक कार अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में जाकर गिर गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोग पानी में डूबने लगे।

हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर कार सवार लोगों को पानी से बाहर निकलकर जख्मी हालत में उन्हें इलाज के लिए बरौली पीएचसी लेकर पहुंची। जहां एक महिला को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

अचानक अनियंत्रित हुई कार

जानकारी के अनुसार, दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के पंचोभ गांव निवासी विशंभर साह की 75 वर्षीय निर्मला देवी अपने बेटे के साथ कार में सवार होकर उत्तर प्रदेश के कानपुर से दरभंगा स्थित अपने घर देवर के श्राद्धकर्म मे शामिल होने जा रही थी।

इसी बीच कार जैसे ही कार लेकर मधुबनी गांव के समीप पहुंची कि अचानक कार अनियंत्रित होकर पुल के पास पानी भरे गड्ढे में जाकर गिर गई।

मृत महिला के पुत्र जयप्रकाश झा की हालत गंभीर बनी हुई है। चालक देवकांत पूरी भी जख्मी हैं। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर क्रेन की मदद से कार को पानी से बाहर निकाला। हादसे के बाद थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया।

यह भी पढ़ें- महिला ने ली महिला की जान? इंजीनियर पत्नी हत्याकांड में दो महिलाएं गिरफ्तार; गोली मारकर उतारा था मौत के घाट

यह भी पढ़ें- शराब के नशे में प्रेमी कर रहा था गंदी हरकत, गुस्साई प्रेमिका ने उतारा मौत के घाट; गला दबाकर की हत्या

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।