Bihar Summer Special Train: 26 अप्रैल से चलेगी छपरा-अमृतसर समर स्पेशल, यहां पढ़ें रूट और टाइम टेबल
Bihar Summer Special Train बिहार के रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज है। छपरा-अमृतसर समर स्पेशल ट्रेन 26 अप्रैल से थावे जंक्शन से चलाई जाएगी । इस ट्रेन का परिचालन सप्ताह के हर शुक्रवार को छपरा से अमृतसर के लिए जबकि अमृतसर से छपरा के लिए शनिवार को होगा। रेलवे ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
जागरण संवाददाता, गोपालगंज। रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। थावे जंक्शन से होकर छपरा-अमृतसर ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 26 अप्रैल से चलाई जाएगी। इस ट्रेन का परिचालन प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से अमृतसर के लिए, जबकि अमृतसर से छपरा के लिए शनिवार को किया जाएगा। रेलवे ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। 29 जून तक अप और डाउन में ट्रेन 10-10 फेरे लगाएगी।
05049 छपरा-अमृतसर समर स्पेशल ट्रेन 26 अप्रैल, 3, 10, 17, 24 व 31 मई एवं 7, 14, 21 व 28 जून को छपरा जंक्शन से खुलेगी। छपरा से 09.55 बजे प्रस्थान कर सिवान से 10.50 बजे खुलकर थावे जंक्शन 11.26 बजे पहुंचेगी।
11.28 बजे थावे से खुलकर तमकुही रोड, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, बरेली, दूसरे दिन मुरादाबाद, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अंबाला छावनी, लुधियाना, जलंधर सिटी, व्यास होते हुए अमृतसर 09.30 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 05050 अमृतसर-छपरा ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल, 4, 11, 18 व 25 मई एवं 1, 8, 15, 22 व 29 जून को अमृतसर जंक्शन से खुलेगी।
अमृतसर से 12.45 बजे प्रस्थान कर व्यास, जलंधर सिटी, लुधियाना, अंबाला छावनी, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, दूसरे दिन सीतापुर, बुढ़वल, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, कप्तानगंज, पडरौना, तमकुही रोड होते हुए थावे जंक्शन 12.00 बजे पहुंचेगी। 12.05 बजे थावे जंक्शन से खुलकर सिवान होते हुए छपरा जंक्शन 14.00 बजे पहुंचेगी।
इस ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन में जीएसएलआरडी के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के दो, शयनयान श्रेणी के 15, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक कोच सहित कुल 24 कोच लगाए जाएंगे। ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलने से जिले के लोगों को काफी सहूलियत होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।