Move to Jagran APP

Bihar 10th Exam: मैट्रिक परीक्षा की तैयारी तेज, जिला स्तर पर बनेगा नियंत्रण कक्ष; सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी

Bihar Education News मैट्रिक की परीक्षा को लेकर प्रशासन की तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच गई है। परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय के अलावा थावे मीरगंज सासामुसा कुचायकोट व हथुआ में कुल 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के दौरान कड़ी चौकसी के लिए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों के अलावा बिहार पुलिस बल व गृहरक्षकों की तैनाती की जाएगी।

By Mithilesh Tiwari Edited By: Mukul KumarUpdated: Thu, 08 Feb 2024 03:42 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
जागरण संवाददाता, गोपालगंज। 15 फरवरी से प्रारंभ हो रही मैट्रिक की परीक्षा को लेकर प्रशासन की तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच गई है। परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय के अलावा थावे, मीरगंज, सासामुसा, कुचायकोट व हथुआ में कुल 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

परीक्षा के दौरान कड़ी चौकसी के लिए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों के अलावा बिहार पुलिस बल व गृहरक्षकों की तैनाती की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी चौकसी के साथ ही उड़नदस्ता टीम भी तैनात रहेगी।

परीक्षा को लेकर जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा, जहां कर्मियों की भी तैनाती की जाएगी। परीक्षा केंद्रों के अंदर इलेक्ट्रानिक्स उपकरण ले जाने पर रोक लगा दी गई है। परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी।

परीक्षा को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर कई बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने परीक्षा पूर्ण रूप से कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने का निर्देश दिया है। इसके तहत वीक्षक को भी मोबाइल आदि साथ रखने पर रोक रहेगी।

अलावा इसके किसी भी परीक्षा केंद्र के अंदर मीडिया को भी प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। इसके परीक्षा के दौरान कदाचार होने की स्थिति में केंद्राधीक्षकों के साथ ही वीक्षक पर भी कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया है। 29 केंद्रों पर आयोजित हो रही इस परीक्षा में 55 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।

तैनात रहेंगी महिला पदाधिकारी

मैट्रिक की परीक्षा के दौरान कदाचार रोकने के लिए प्रत्येक केंद्र पर महिला पदाधिकारियों को तैनात किया गया है। जिला प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों का निर्धारण करने के बाद प्रत्येक केंद्र पर एक महिला पदाधिकारियों के अलावा महिला शिक्षकों को भी मौजूद रहने का निर्देश दिया है।

उड़नदस्ता टीम में चार पदाधिकारी

मैट्रिक की परीक्षा को लेकर जिला स्तर पर उड़नदस्ता टीम का भी गठन किया गया है। इस टीम में चार वरीय पदाधिकारी को तैनात किया गया है। उड़नदस्ता टीम प्रत्येक परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण करेगी। इसके अलावा जिलाधिकारी व एसपी भी अपने स्तर पर केंद्रों की समय-समय पर जांच करेंगे। परीक्षा को देखते हुए पूरे जिले में कुल दो सुपर जोन भी बनाया गया है। सुपर जोन में भी दो वरीय अधिकारियों को तैनात किया गया है।

सीसीटीवी कैमरे से भी होगी निगरानी

मैट्रिक परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों से प्रत्येक केंद्र पर परीक्षार्थियों के साथ ही वीक्षक की गतिविधि पर भी नजर रखी जाएगी। कई केंद्रों पर वीडियोग्राफी टीम को भी तैनात किया गया है। ताकि परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराया जा सके।

यह भी पढ़ें-

Bihar Politics: चुनावी मूड में JDU, मोदी-नीतीश की रणनीति से विरोधियों को देगी मात; नेता बोले- सामने लाएंगे सच्‍चाई

Patna News: चारा मशीन से कटने के बाद कलाई से अलग हो गया था हाथ, एम्स पटना के डाक्टरों ने सूझबूझ से जोड़ा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।