दशकों की परंपरा टूटी, हथुआ में नहीं निकली रथ यात्रा
कोरोना के इस संकट काल में हथुआ में दशकों से चली आ रही परंपरा इस बार टूट गई।
By JagranEdited By: Updated: Wed, 24 Jun 2020 04:22 PM (IST)
गोपालगंज। कोरोना के इस संकट काल में हथुआ में दशकों से चली आ रही परंपरा इस बार टूट गई। इस बार हथुआ के ऐतिहासिक गोपाल मंदिर से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा नहीं निकल सकी। कोरोना पॉजिटिव मामला बढ़ने को देखते हुए प्रशासन ने रथ यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दिया। जिससे लोगों में मायूसी दिखी।
हथुआ बाजार में स्थित ऐतिहासिक गोपाल मंदिर परिसर से हथुआ राज परिवार दशकों से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकलती आ रही है। इस रथ यात्रा में हथुआ राज की शाही बग्गी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहती है। मंगलवार की शाम गोपाल मंदिर से निकलने वाले रथ यात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखा। रथ यात्रा निकालने के लिए प्रशासन को आवेदन भी दिया गया था, लेकिन प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ने को देखते हुए रथ यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी। देर शाम इसकी जानकारी होने पर रथ यात्रा में शामिल होने के लिए गोपाल मंदिर पहुंचे लोग मायूस होकर अपने घरों को लौट गए। इस संबंध में गोपाल मंदिर के पुजारी पिटू बाबा ने बताया कि रथ यात्रा निकालने के लिए प्रशासन से अनुमति लेने के लिए काफी प्रयास किया गया। लेकिन अनलॉकम डाउन के नियमों को देखते हुए प्रशासन ने रथ यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।