Gopalganj News : देर रात प्रेमी से मिलने खेत में गई थी युवती, बदमाशों ने रेत दिया गला; युवक पर भी चाकू से हमला
गोपालगंज के विजयीपुर में युवती की गला रेत कर हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि प्रेमी भी जख्मी है। प्रेमी के शरीर पर कई जगहों पर चाकू से वार किया गया। यह घटना विजयीपुर थाना के बिलरूआ गांव की है। ऑनर किलिंग की आशंका जताई जा रही है। इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
संवाद सूत्र, विजयीपुर (गोपालगंज)। गोपालगंज के विजयीपुर थाना क्षेत्र के बिलरूआ गांव में सोमवार की रात अपने प्रेमी से मिलने गई एक युवती की गला रेतकर अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। इस बीच युवती के प्रेमी के शरीर पर कई जगहों पर चाकू से वार किया गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद सोमवार की देर रात को विजयीपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करने के साथ ही युवती के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मंगलवार को सदर अस्पताल में भेज दिया।
जख्मी प्रेमी को विजयीपुर पीएचसी से चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को आशंका है कि युवती के स्वजन ने ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।
जानकारी के अनुसार, विजयीपुर थाना क्षेत्र के बिलरूआ गांव निवासी विश्वकर्मा यादव की 20 वर्षीय पुत्री अर्चना कुमारी सोमवार की देर शाम अपने घर से शौच के बहाने निकलकर घर से करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर स्थित गन्ने की खेत में पहुंच गई।
इस दौरान, युवती से उसका प्रेमी बिलरूआ गांव निवासी अमरू यादव का पुत्र नितेश यादव मिलने पहुंचा था। जहां दोनों पर अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान युवती अर्चना कुमारी की गला रेतकर हत्या करने के बाद बदमाश युवक के शरीर में छह जगहों पर चाकू से वार किया।
इसके बाद उसे भी मरा समझ कर मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद सोमवार की देर रात थानाध्यक्ष मनीष कुमार मौके पर पहुंचे। मामले की जांच करने के साथ ही युवती व युवक नितेश यादव को खून से लथपथ देखकर उन्हें विजयीपुर पीएचसी में भेज दिया। जहां युवती को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
युवक की हालत गंभीर देखकर उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। साथ ही पुलिस ने मौके से हत्या में इस्तेमाल की गई चाकू को भी बरामद कर लिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।