Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gopalganj News: 10.80 करोड़ की लागत से बनेगा पशुपालन विभाग नया भवन, किसानों को एक जगह मिलेंगी सारी सुविधाएं

    गोपालगंज में पशुपालन विभाग को जल्द ही नया भवन मिलेगा। 10 करोड़ 80 लाख की लागत से आंबेडकर चौक के पास बन रहे इस भवन में पशुपालकों किसानों और मत्स्य पालन से जुड़े लोगों को सभी विभागीय सेवाएं एक ही जगह मिलेंगी। तीन मंजिला भवन में अलग-अलग विभागों के कार्यालय होंगे जिससे कामकाज में पारदर्शिता आएगी।

    By Sandeep Kumar Edited By: Krishna Parihar Updated: Sun, 24 Aug 2025 04:11 PM (IST)
    Hero Image
    शहर में 10.80 करोड़ की लागत से बनेगा संयुक्त पशुपालन भवन

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज। शहरवासियों को जल्द ही पशुपालन विभाग का भव्य भवन मिलने जा रहा है। शहर के आंबेडकर चौक स्थित जिला पशु चिकित्सालय परिसर में 10 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से संयुक्त पशुपालन भवन का निर्माण कराया जाएगा। इसके बनने से जिले के पशुपालकों, किसानों व मत्स्य पालन से जुड़े लोगों को एक ही परिसर में विभागीय सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने जानकारी दी कि अब तक विभाग के पास अपना भवन नहीं था। कार्यालय किराये के मकान में संचालित होता था, जिससे कार्यों के संचालन में काफी कठिनाई आती थी, लेकिन अब विभाग को अपनी पहचान और स्थायी ठिकाना मिलेगा।

    भवन निर्माण की प्रक्रिया को लेकर विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। टेंडर प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है और निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ कर दिया जाएगा।

    उन्होंने बताया कि यह संयुक्त भवन 44 डिसमिल भूमि पर तीन मंजिला बनाया जाएगा। भवन का डिजाइन इस तरह तैयार किया गया है कि सभी संबद्ध इकाइयों का कार्यालय एक ही छत के नीचे संचालित हो सके। पहले तल पर जिला पशुपालन कार्यालय, दूसरे तल पर गव्य विकास कार्यालय और तीसरे तल पर मत्स्य विभाग का कार्यालय स्थापित होगा।

    इससे विभागीय कार्यों में पारदर्शिता व समन्वय स्थापित होगा। भवन के निर्माण से जिले के हजारों पशुपालकों को सुविधा होगी। अभी तक उन्हें अलग-अलग कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब सभी संबंधित विभाग एक ही परिसर में मिल जाएंगे।

    कार्यालयों की व्यवस्था आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी, जिससे किसानों व पशुपालकों को समय और श्रम की बचत होगी। पशुपालन विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि भवन निर्माण का कार्य तेजी से पूरा करने की योजना है। जल्द ही भवन पूरी तरह तैयार हो जाएगा। इसके बाद विभाग का कार्यालय किराये के मकान से हटकर अपने नए भवन में स्थानांतरित हो जाएगा।

    और भी प्रभावी होगा योजनाओं का क्रियान्वयन

    विभागीय सूत्रों के अनुसार, इस भवन में अत्याधुनिक मीटिंग हाल, अधिकारियों व कर्मियों के लिए अलग-अलग कक्ष, प्रतीक्षालय और आवश्यक सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इससे विभागीय बैठकों और योजनाओं की समीक्षा कार्यों में भी सहूलियत मिलेगी।

    संयुक्त पशुपालन भवन का निर्माण न केवल विभाग की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करेगा, बल्कि जिले के विकास में भी नई दिशा देगा। पशुपालन, गव्य विकास और मत्स्य विभाग के एक साथ आने से योजनाओं का क्रियान्वयन और भी प्रभावी होगा। इसके साथ ही पशुपालकों को समय पर जानकारी, प्रशिक्षण और सहयोग प्राप्त करने में आसानी होगी।

    यह भी पढ़ें- Gopalganj Elevated Corridor: नए साल में बिहार के लोगों को मिलेगी बड़ी सौगात, इस जिले में चालू होगा एलिवेटेड कॉरिडोर