Move to Jagran APP

Gopalganj News: 36 साल तक लगाते रहे अदालत के चक्कर, 172 तारीखों के बाद मिली रिहाई; पढ़ें पूरा मामला

अदालत ने डकैती के क्रम में हुई हत्या के 36 साल पुराने मामले में जीवित बचे दोनों आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने मंगलवार को दोनों आरोपितों को बरी करने का आदेश दिया। मामले में डीजीपी के आदेश के बावजूद पुलिस कांड के अनुसंधानकर्ता व पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक की गवाही नहीं करा सकी।

By Mithilesh Tiwari Edited By: Mohit Tripathi Updated: Wed, 14 Aug 2024 03:15 PM (IST)
Hero Image
36 साल तक लगाते रहे अदालत का चक्कर, मिली रिहाई। (सांकेतिक फोटो)
जागरण संवाददाता, गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले में अदालत ने डकैती के क्रम में हुई हत्या के 36 वर्ष पुराने मामले में जीवित बचे दो आरोपितों को बरी कर दिया।

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीजे) मानवेंद्र मिश्र की अदालत ने मंगलवार को बिरछा साह हत्याकांड के आरोपित मोहर दास एवं गोपाल साह को पर्याप्त साक्ष्य के अभाव में बरी करने का आदेश दिया।

इससे पहले अभियोजन पक्ष से एपीपी जयराम साह तथा बचाव पक्ष से अधिवक्ता विजय कुमार और राजेश पाठक ने अपनी-अपनी दलीलें दीं।

हाईकोर्ट ने 3 माह में सुनवाई पूरी करने का दिया था आदेश

विदित हो कि पटना उच्च न्यायालय ने तीन माह में इस मामले की सुनवाई पूरी करने का आदेश पूर्व में दिया था।

उसके बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने पुलिस अधीक्षक को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए साक्ष्य प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

हालांकि, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के आदेश के बाद भी पुलिस इस कांड के अनुसंधानकर्ता व पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक की गवाही नहीं करा सकी।

वहीं, अभियोजन पक्ष द्वारा प्रस्तुत किए गए गवाह रामजी राय, अवधेश गिरी एवं विपिन पंडित भी पक्षद्रोही हो गए। सुनवाई के क्रम में चार आरोपितों का निधन हो चुका है।

172 तारीखें, नहीं दिला सके पिता के हत्यारोपितों को सजा

पिता बिरछा साह के हत्यारों को सजा दिलाने का पुत्र का सपना 36 वर्षों बाद टूट गया। अदालत का आदेश सुनने के बाद उनके पुत्र गणेश साह फफक पड़े।

उन्होंने बताया कि घटना के दिन वे 34 वर्ष के थे। अब 69 वर्ष के हो गए हैं। अब तक 172 तारीखों पर कोर्ट में दौड़ते रहे, ताकि हत्यारोपितों को सजा मिल सके, लेकिन उन्हें सजा नहीं ही मिली।

यह भी पढ़ें: Bihar News: कुरकुरे के झगड़े में युवक ने दोस्त की चाकू से गोदकर की हत्या, NH 27 किनारे मिला खून से सना शव

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के गुर्गे NH-27 के रास्‍ते कर रहे विदेशी हथियारों की तस्करी, पुलिस जांच में खुले कई राज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।