कटेया पुलिस ने शुक्रवार की संध्या थाना क्षेत्र के उच्च विद्यालय जमुनहा के पास उत्तर प्रदेश की तरफ से आने वाले वाहनों की जांच के क्रम में एक कार से 612 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ हरियाणा के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जब्त कार भी चोरी की बतायी जाती है। बरामद शराब हरियाणा से लाई जा रही थी।
संवाद सूत्र, कटेया (गोपालगंज)। कटेया पुलिस ने शुक्रवार की संध्या थाना क्षेत्र के उच्च विद्यालय जमुनहा के पास उत्तर प्रदेश की तरफ से आने वाले वाहनों की जांच के क्रम में एक कार से 612 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ हरियाणा के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
जब्त कार भी चोरी की बतायी जाती है। बरामद शराब हरियाणा से लाई जा रही थी।
बताया जाता है कि कटेया पुलिस शुक्रवार की संध्या थाना क्षेत्र के उच्च विद्यालय जमुनहा के पास उत्तर प्रदेश की तरफ से आने वाले वाहनों की जांच कर रही थी, उसी समय सफेद रंग की एक कार आती हुई दिखाई दी।
पुलिस ने कार को रोककर तलाशी ली तो 612 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जबकि कार का कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। पुलिस ने शराब सहित कार को जब्त कर कार सवार दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपितों में हरियाणा राज्य के झज्जर जिला अंतर्गत बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के पाना महाराजन रोहन सेक्टर 6 निवासी सुनील शर्मा एवं संजय शामिल हैं। पुलिस ने दोनों आरोपितों से पूछताछ के पश्चात प्राथमिकी कर शनिवार को न्यायालय भेज दिया।
वाहन जांच में बाइक से 45 बोतल शराब बरामद
विजयीपुर। थाना क्षेत्र के मांडर घाट पर वाहन जांच के क्रम में शुक्रवार की शाम पुलिस ने बाइक से बोरी में रखी 45 बोतल शराब बरामद कर ली। मामले में थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव के दुर्गेश यादव तथा बसहा गांव के नदीप अंसारी के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है।
पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश की महजिदिया की ओर से एक बाइक पर दो लोग शराब लेकर आ रहे थे। बाइक रोकने पर वे दोनों फरार हो गए। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश कर रही है।
13 लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार
गोपालगंज। नगर थाना क्षेत्र के भितभेरवां गांव में पुलिस ने शुक्रवार की शाम को छापेमारी करते हुए 13 लीटर शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। भितभेरवां गांव निवासी विक्रम नोनिया अपने घर के पास झाड़ी में शराब का कार्टन रखकर बेचने का कार्य करता था।
इसी बीच पुलिस की टीम ने छापेमारी करते हुए शराब बेचते विक्रम नोनिया को 13 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपित से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर दिया। साथ ही शराब की सप्लाई करने वाले तस्करी की खोजबीन में छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें -Nitish Kumar: संयोजक बनने के लिए नीतीश कुमार क्यों नहीं हुए तैयार? जेडीयू नेता संजय झा ने दी बड़ी जानकारीबंगाल में पालघर जैसा मामला: तीन साधुओं को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा, भाजपा सांसद ने बचाई जान; रात भर रखा अपने घर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।