जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के बड़वा मठ के समीप पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में चोरी की बाइक और 11 जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा युवक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। मामले में प्राथमिकी करने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित को मंगलवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया।
संवाद सूत्र, उचकागांव (गोपालगंज)। जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के बड़वा मठ के समीप पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में चोरी की बाइक और 11 जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा युवक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
मामले में प्राथमिकी करने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित को मंगलवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया।
बताया जा रहा है कि अपर थानाध्यक्ष शमशाद रजा पुलिस बल के साथ सोमवार रात्रि गश्त में निकले हुए थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि कुछ बदमाश बड़वा मठ के समीप से गुजरने वाले हैं।
पुलिस को देखकर भाग रहे थे युवक
सूचना के आधार पुलिस ने बड़वा मठ के समीप वाहन जांच शुरू कर दी। इसी दौरान असनंद टोला की तरफ से बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए। उन्हें पुलिस ने रोकने के लिए इशारा किया। पुलिस को देखकर बाइक सवार बाइक लेकर मौके से भागने लगे।
इस दौरान पुलिस ने बाइक के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा युवक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपित की पहचान थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव के सुरेश सिंह के रूप में की गई है।
पूछताछ में युवक ने उगली सच्चाई
वहीं, मौके से फरार बदमाश की पहचान थाना क्षेत्र के भगवान टोला के मुकुल यादव के रूप में की गई है। गिरफ्तार आरोपित के पास से पुलिस ने चोर की एक बाइक और उसके जेब में रखे 11 जिंदा कारतूस बरामद कर लिए। पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि वह अपने साथी के साथ पिस्तौल और कारतूस खरीद कर आ रहा था।
इसी दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। फरार हुए आरोपित के पास कारतूस के साथ खरीदी गई पिस्तौल थी, जिसे वह लेकर फरार हो गया था। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने कहा कि फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।
मामले में प्राथमिकी करने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित को मंगलवार को में प्रस्तुत किया। पुलिस हथियार व कारतूस सप्लायर के बारे में भी पता कर रही है।
यह भी पढ़ें -Tejashwi Yadav के सामने 'विराट कोहली.. जिंदाबाद-जिंदाबाद...' का खूब लगा नारा, यहां बल्ला लेकर मैदान में उतरे थे पूर्व डिप्टी CM
Lalan Singh: ललन सिंह ने चुनाव से ठीक पहले कर दिया बड़ा एलान, बाबा गोविंद की सौगंध खाकर बोले- मेरा वादा है...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।