'BJP से इस्तीफा दे दूंगा...', बेटे को VIP से टिकट मिलने पर नेताजी की खरी-खरी, Bihar Politics में नया मोड़!
आईएनडीआईए समर्थित प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ी तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर राजद व वीआईपी पर निशाना साधा जा रहा है। भाजपा के ई. सुदामा मांझी ने दैनिक जागरण को बताया कि बेटे के पक्ष में खुलकर प्रचार कर जनता से समर्थन लिया जाएगा। जरूरत पड़ेगी तो भाजपा से त्यागपत्र दिया जाएगा।
संवाद सूत्र, उचकागांव (गोपालगंज)। गोपालगंज लोकसभा सीट से आईएनडीआईए समर्थित विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने अपने उम्मीदवार की घोषणा आखिरकार कर दी। भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष ई. सुदामा मांझी के पुत्र प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान को टिकट दिया गया है।
आईएनडीआईए समर्थित प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ी तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर राजद व वीआईपी पर निशाना साधा जा रहा है।
भाजपा के ई. सुदामा मांझी ने दैनिक जागरण को बताया कि बेटे के पक्ष में खुलकर प्रचार कर जनता से समर्थन लिया जाएगा। जरूरत पड़ेगी तो भाजपा से त्यागपत्र दिया जाएगा।
'...सुदामा मांझी पर कार्रवाई करेगी बीजेपी'
भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप कुमार गिरी ने बताया कि ई. सुदामा मांझी भाजपा में रहकर अगर अपने बेटे पक्ष में कहीं प्रचार करते हैं और इसकी सूचना मिलती है, उनपर पार्टी कार्रवाई करेगी। आईएनडीआईए समर्थित राजद ने अपने हिस्से की गोपालगंज सीट वीआईपी को दे दी थी। इसके बाद वीआईपी ने उम्मीदवार की घोषणा की है।
बता दें कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) समर्थित जनता दल (यूनाइटेड) की ओर से सांसद जदयू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार सुमन को काफी पहले ही प्रत्याशी घोषित किया जा चुका है। डॉ. आलोक सिंबल प्राप्त कर जनसंपर्क भी कर रहे हैं।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के गृह जिला व गोपालगंज लोकसभा क्षेत्र से आईएनडीआईए समर्थित वीआईपी की ओर से कई दिनों से चल रही प्रत्याशी की तलाश मंगलवार की रात समाप्त होने के बाद जिले की राजनीति गरमा गई है। वीआईपी से टिकट लेने के लिए जिले की कई हस्ती लगी हुई थी।
वीआईपी प्रत्याशी प्रेमनाथ चंचल पटना में गठबंधन के अन्य नेताओं से संपर्क कर अपने पक्ष में प्रचार करने के लिए संपर्क करने में लगे हुए हैं। 35 वर्षीय प्रेमनाथ चंचल थावे प्रखंड के बेदू टोला के स्थाई निवासी हैं। अपने पिता के दो बेटों और तीन बेटियों में दूसरी संतान हैं। मां अंजू देवी बापू मध्य विद्यालय में शिक्षिका हैं। मां के हथुआ में सरकारी शिक्षिका होने के कारण शुरू से इनका परिवार हथुआ में रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।