Bihar Election 2024: इस लोकसभा सीट पर 2500 वाहनों की है जरूरत, अपनी मर्जी से जमा करने वाले मालिकों को मिलेगा पैसा
Gopalganj News लोकसभा चुनाव को कराने के लिए जिला प्रशासन को 2500 वाहनों की जरूरत है। अधिकारी व जवान के साथ ईवीएम लेकर आने जाने के लिए ये वाहन इस्तेमाल में लाए जाएंगे। ऐसे में परिवहन विभाग की तरफ से जिले के 3000 हजार लोगों को नोटिस भेजकर चुनाव कोषांग में अपने वाहन को जमा करने की बात कही गई है।
जागरण संवाददाता, गोपालगंज। Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को कराने के लिए जिला प्रशासन को 2500 वाहनों की जरूरत है। अधिकारी व जवान के साथ ईवीएम लेकर आने जाने के लिए ये वाहन इस्तेमाल में लाए जाएंगे। ऐसे में परिवहन विभाग की तरफ से जिले के 3000 हजार लोगों को नोटिस भेजकर चुनाव कोषांग में अपने वाहन को जमा करने की बात कही गई है। चुनाव में वाहन देने वाले मालिकों को विभाग की तरफ से किराया भी दिया जाता है। ऐसे में वाहनों को मिलने वाले किराया के दर को भी प्रकाशित किया गया है।
जानकारी के अनुसार, जिले में 25 मई को होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन के तरफ से तैयारी तेज कर दी गई है। इस दौरान परिवहन विभाग की तरफ से चुनाव कोषांग का गठन किया गया। साथ ही लोकसभा चुनाव को संपन्न कराने व अधिकारी व जवानों को एक जगह से दूसरे जगह लेकर जाने के लिए वाहनों की जरूरत है। इसको लेकर परिवहन विभाग की तरफ से 3000 लोगों को नोटिस भेजकर लग्जरी व मालवाहन वाहनों को जमा करने का निर्देश दिया गया। वाहन जमा कराने वाले वाहन मालिकों के लिए विभाग की तरफ से प्रतिदिन की दर से किराया भी दिया जाएगा। इसकी सूची भी विभाग के तरफ से जारी कर दी गई है।
इसके साथ ही वाहन को जमा करने के लिए स्थल का चयन भी विभाग की तरफ से किया गया है, ताकि वाहन मालिक अपने-अपने वाहनों को समय से जमा कराने का कार्य कर सकें। वाहन जमा कराने की तिथि परिवहन विभाग की तरफ से 20 से 21 मई तक ही रखा गया है। इस अवधि के अंदर ही सभी वाहन मालिक अपनी वाहनों को जमा कराने का कार्य करेंगे।
जिला परिवहन पदाधिकारी उपेंद्र पाल ने बताया कि चुनाव में काफी अधिक वाहनों की जरूरत है। ऐसे में जिले के तीन हजार वाहन मालिकों को नोटिस देकर वाहन को चुनाव कोषांग में जमा करने का निर्देश दिया गया है, ताकि चुनाव का कार्य आसानी से किया जा सके। इसको लेकर स्कूल प्रबंधकों के साथ भी बैठक की जा रही है, ताकि वाहनों की कमी नहीं हो।
इन जगहों पर जमा होंगे वाहन
- रेवथित हाई स्कूल, बैकुंठपुर- उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बरौली- डायट कालेज के सामने, थावे- होमगार्ड मैदान, थावे- भोला प्रसाद सिंह महाविद्यालय, भोरे- डा. राजेंद्र प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हथुआ
ये भी पढ़ेंBihar Politics: इधर बिहार में खरगे की एंट्री, उधर कांग्रेस के दो कद्दावर नेताओं ने कर दिया खेला; सियासत तेज
Rohini Acharya: 'चलिए न चाचा-भतीजी घूमते हैं...', रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी से जोड़ लिया रिश्ता; रख दी बड़ी मांग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।