Gopalganj News: गोपालगंज में पुलिस और अपराधियों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, एक अपराधी के पैर में लगी गोली
Gopalganj News गोपालगंज में पुलिस और अपराधियों के बीच गोलीबारी हुई। अपराधी एक पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिए जब वे एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी कर रहे थे। एक अपराधी के पैर में गोली लग गई और गिरफ्तार कर लिया गया। यह घटना कल कोर्ट परिसर में हुई थी जहां अपराधी एक अन्य अपराधी को छुड़ाने या मारने की कोशिश कर रहे थे।
जागरण संवाददाता, गोपालगंज। Gopalganj News: गोपालगंज में थावे मीरगंज बायपास रोड पर पुलिस और अपराधियों के बीच गोलीबारी की खबर सामने आ रही है। इस दौरान एक अपराधी के पैर में गोली लग गई है। कल कोर्ट परिसर में कुख्यात विशाल सिंह कुशवाहा को मारने आए अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस टीम छापामारी करने जा रही थी ।
इसी दौरान चार अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान गिरफ्तार अपराधी सुरेश सिंह के पैर में गोली लग गई। बताया जा रहा है कि मनु तिवारी और शंभू सिंह गिरोह के निशानदेही पर सभी अपराधी कोर्ट में गिरफ्तार अपराधी को छुड़ाने या मारने आए थे। इस दौरान पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है।
एसपी का आया बयान
एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि छापेमारी करने जा रही पुलिस पर चार अपराधियों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान गिरफ्तार अपराधी सुरेश सिंह पुलिस जीप से कुदकर भागने लगा। बदमाशों की गोली सुरेश के पैर में लगी। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। सुरेश का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस इस एंग्ल पर जांच कर रही है कि हमला करने वाले बदमाश सुरेश की हत्या करने आए थे या छुड़ा कर ले जाने।क्या है मामला
चनावे मंडल कारा से गोपालगंज व्यवहार न्यायालय के परिसर में शुक्रवार को पेशी के लिए पहुंचे कुख्यात विशाल सिंह पर पैदल आए युवकों ने गमछा के अंदर से हथियार निकाल कर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान कुख्यात विशाल सिंह के कान को छू कर एक गोली निकल गई, जबकि दूसरी गोली कुख्यात से मिलने आए मांझागढ़ थाना क्षेत्र के भोजपुरवा गांव निवासी गुलाम हुसैन के पेट में लग गई।
फायरिंग को देखकर कुख्यात की सुरक्षा में आई महिला पुलिस भागने लगी। इस दौरान कुख्यात से मिलने आए अन्य लोग फायरिंग कर रहे युवकों से उलझ गए। साथ ही कुख्यात को बचा लिया।
सूचना मिलने के बाद नगर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान मौके पर पहुंचे और दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही एक पिस्टल, एक देसी कट्टा बरामद करने के साथ ही पिस्टल से तीन व देसी कट्टा से एक कारतूस को बरामद किया है।
गिरफ्तार किए गए एक आरोपित युवक की पहचान सिवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के नौतन गांव निवासी सुरेश सिंह के रूप में की गई। दूसरे युवक की पहचान पुलिस नहीं बता रही है। वह मीरगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपित सुरेश ने कहा कि कुख्यात विशाल सिंह उसके भूमि विवाद में हस्तक्षेप कर रहा है।हालांकि, पुलिस इसे गैंगवार मानकर मामले की जांच कर रही है। सूचना मिलने के बाद एसपी अवधेश दीक्षित व सदर एसडीपीओ प्रांजल मौके पर पहुंचे। साथ ही कुख्यात विशाल सिंह ने दो लोगों को पूरे घटना का साजिशकर्ता बताया। इसके बाद एसपी पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं। कोर्ट परिसर में हुई फायरिंग की घटना के बाद अफरातफरी मच गई। अधिवक्ताओं ने एसपी से कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ाने व कोर्ट में आने जाने वाले लोगों की जांच करने की मांग की। अधिवक्ताओं ने रामाश्रय सिंह हत्याकांड में आज विशाल सिंह की पेशी थी।
Ara News: आरा के सरकारी स्कूल में पिस्टल लेकर पहुंचे 7वीं के छात्र; किया ऐसा काम कि मचा हड़कंपHajipur News: हाजीपुर में पुलिस को बनाया बंधक, युवक की मौत के बाद मचा बवाल; इलाके में हड़कंप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।