बिहार के इस युवा किसान ने मशरूम की खेती को दिया नया आयाम, नौकरी के दौरान सीखे मार्केटिंग के गुर भी आ रहे काम
बिहार में एक युवा किसान ने मशरूम की खेती से अपनी आय बढ़ाने के लिए सराहनीय पहल की है। इसके लिए उन्होंने अपनी नौकरी भी छोड़ दी। यहां तक कि नौकरी के दौरान सीखे मार्केटिंग के गुर से खेती को आगे बढ़ाने का काम किया है। वह बताते हैं कि कैसे बिचौलियों की वजह कम लाभ मिलता था और कैसे उन्होंने अपने नवाचार से इस समस्या का हल निकाला।
विवेक कुमार तिवारी, फुलवरिया (गोपालगंज)। कई लोगों के साथ ऐसा होता है कि उनके पाठ्यक्रम का वैकल्पिक विषय ही करियर का आधार बन जाता है, वहीं आपात स्थिति में आजीविका का विकल्प ही आगे चल कर उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने का माध्यम बन जाता है।
जो लोग विकल्प को संकल्प बना लेते हैं, वे विशिष्ट होते हैं, क्योंकि उनकी संकल्प शक्ति स्वयं के साथ अन्य को भी लाभ होता है। ऐसे ही प्रगतिशील युवा किसान जिले के फुलवरिया प्रखंड की मांझा गोसाई पंचायत के कंधवरिया मांझा गांव निवासी प्रकाश राय हैं।
वे मशरूम की खेती से स्वयं के साथ दो दर्जन से अधिक किसानों की आर्थिकी संवार रहे हैं। प्रकाश ने कोरोना की आहट के बीच 24 दिसंबर 2019 को प्राइवेट नौकरी छोड़ कर खेती शुरू की थी।
उन्होंने विपरीत मौसम, जलवायु एवं परिस्थितियों में भी मशरूम की खेती एवं उसकी ससमय बिक्री पर ध्यान केंद्रित रखा और इसे लाभ की खेती बना कर दिखाया।मशरूम की बिक्री में निजी कंपनी में नौकरी के दौरान मार्केटिंग के सीखे गए गुर काम आए। आज इनसे प्रेरित होकर दो दर्जन से अधिक किसान मशरूम की खेती कर रहे हैं।
जिले के अलग-अलग प्रखंड के ये सभी किसान मिल कर प्रतिदिन 15 सौ थैलों में लगभग 11 क्विंटल मशरूम उत्पादन करते हैं। बिक्री के लिए बिचौलिए की बजाय सीधे दुकानदार व उपभोक्ता तक इनकी पहुंच है।प्रकाश राय ने बताया कि विभिन्न थोक दुकानदारों के साथ किसानों के घर के सदस्य संयुक्त रूप से नजदीकी बाजार एवं शादी विवाह में मांग के अनुसार सीधी बिक्री करते हैं।इससे अधिक लाभ होता है तथा लोगों को ताजा मशरूम मिलता है। थोक दुकानदारों या फिर शादी विवाह आदि में 130 रुपये से लेकर 140 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिक्री की जाती है। खुदरा बाजार भाव 200 से लेकर 250 रुपये प्रति किलोग्राम है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।