आरोपित की हत्या कर शव गायब करने का मामला : दारोगा और जमादार गिरफ्तार, जानें सीबीआई तक कैसे पहुंचा केस
गिरफ्तार आरोपित की हत्या कर शव गायब करने के मामले में दारोगा और जमादार को गिरफ्तार किया गया है। अदालत के आदेश के बाद सीबीआई ने इस मामले में जांच शुरू किया था। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार हुए दारोगा सुमन मिश्रा कुचायकोट थाना में तैनात थे। वहीं जमादार प्रदीप कुमार जादोपुर में तैनात थे। फिलहाल दोनों को जेल भेज दिया गया है।
By Rajat KumarEdited By: Mukul KumarUpdated: Thu, 05 Oct 2023 01:21 PM (IST)
जागरण संवाददाता, गोपालगंज। अदालत के आदेश पर सीबीआई की टीम ने मामले की जांच के बाद बुधवार को सीबीआई कोर्ट में पेशी के दौरान कटेया के तत्कालीन थाना प्रभारी (वर्तमान में कुचायकोट में तैनात दारोगा) कुचायकोट थाना में तैनात दारोगा सुमन मिश्रा एवं केस के अनुसंधानकर्ता (वर्तमान में जादोपुर थाना में तैनात जमादार) प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
इनपर गिरफ्तार किए गए आरोपित की हत्या कर शव को गायब करने का आरोप है। हालांकि, आरोपित के पुलिस अभिरक्षा से फरार होने की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई गई थी। जानकारी के अनुसार, कटेया थाना के बेइली दसौधी गांव में बीते 6 जून को 2021 की सुबह आनंद शर्मा की हत्या कर दी गई थी।
हत्या मामले में एक नामजद सहित तीन आरोपितों को कटेया थाने की पुलिस ने सिवान जिले के गोरेयाकोठी थाने की पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया था। इनमें हत्याकांड का मुख्य आरोपित राजनाथ शर्मा भी शामिल था। मुख्य आरोपित राजनाथ शर्मा पुलिस की अभिरक्षा से 7 जून 2021 को फरार हो गया।
इसके बाद उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका। घटना के बाद पुलिस ने आरोपित को फरार बताते हुए एक और प्राथमिकी उसके खिलाफ दर्ज करा दी।
गायब आरोपित की पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप
सिवान जिले के गोरयाकोठी थाने के नोनिया टोली गांव राजनाथ शर्मा के गायब होने के बाद उनकी पत्नी ने हाईकोर्ट में अपने पति की हत्या कर शव को पुलिस पर गायब करने का आरोप लगाया।इसके बाद अदालत के आदेश पर सीबीआई की टीम ने मामले की जांच के बाद बुधवार को सीबीआई कोर्ट ने पेशी के दौरान दारोगा सुमन मिश्रा व जमादार प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।