लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के गुर्गे NH-27 के रास्ते कर रहे विदेशी हथियारों की तस्करी, पुलिस जांच में खुले कई राज
Gopalganj News कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह अब उत्तर बिहार में पांव जमाने की कोशिश कर रहा है। इस गिरोह के गुर्गे एनएच-27 के रास्ते विदेशी हथियारों की तस्करी कर रहे हैं। 21 जुलाई को मुजफ्फरपुर में हथियार सप्लाई करने के दौरान गिरोह के दो गुर्गे गिरफ्तार किए गए थे। इनके पास से मेड इन ऑस्ट्रिया- चार ग्लोक पिस्टल व आठ मैगजीन बरामद हुई थी।
रजत कुमार, गोपालगंज। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह पूरे उत्तर बिहार में अपना पांव जमाने का प्रयास कर रहा है। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के गुर्गे एनएच-27 से होकर विदेशी हथियारों की तस्करी कर रहे हैं।
सात जुलाई को ग्लोक पिस्टल की खेप की मुजफ्फरपुर में अमन साहू गिरोह को सप्लाई की गई थी। पूछताछ में यह बातें सामने आई हैं। 21 जुलाई को मुजफ्फरपुर में हथियार की सप्लाई करने जाने के दौरान लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो गुर्गे पकड़े गए थे। इनके पास से ऑस्ट्रिया निर्मित चार ग्लोक पिस्टल व आठ मैगजीन बरामद हुई थी।
पकड़े गए दोनों गुर्गों की निशानदेही पर राजस्थान से गिरफ्तार दिनेश सिंह ने पूछताछ में कई अहम जानकारी दी है। पुलिस की टीम दिनेश को मुजफ्फरपुर ले जाकर जांच कर चुकी है।
कुचायकोट पुलिस ने बीते 21 जुलाई को राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर बिहार-उत्तर प्रदेश सीमा के पास बलथरी चेक पोस्ट पर जयपुर से फारबिसगंज जा रही एक बस से ऑस्ट्रिया निर्मित चार पिस्टल और आठ मैगजीन बरामद की गई।
अमन साहू गिरोह का नाम भी आया सामने
इस दौरान राजस्थान के अजमेर जिला अंतर्गत मंगलीवास थाना क्षेत्र के केसरपुरा निवासी कमल रावत तथा मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र की बोआराडीह टोला मंडी कल्याण निवासी शांतनु शिवम की गिरफ्तारी हुई थी।एसआईटी राजस्थान पुलिस के सहयोग से अजमेर जिला अंतर्गत केशवपुरा गांव निवासी नामजद आरोपित दिनेश सिंह रावत को गिरफ्तार कर गोपालगंज ले आई थी।पूछताछ में गिरफ्तार आरोपितों के तार झारखंड के अमन साहू गिरोह से भी जुड़ते दिखे। कई सुराग हाथ लगने के बाद कुचायकोट थाना की पुलिस टीम पूर्वी चंपारण व मुजफ्फरपुर जिले में छिपे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों की तलाश में छापेमारी करने के लिए पहुंच गई।
पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि बीते सात जुलाई को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के गुर्गे बस में सवार होकर एनएच 27 के रास्ते हथियार की खेप को झारखंड के अमन साहू गैंग के लिए मुजफ्फरपुर लेकर गए थे। मुजफ्फरपुर के चांदनी चौक स्थित एक होटल में झारखंड से अमन साहू गैंग के गुर्गे पहुंचे थे। इन्हें लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के गुर्गों ने ग्लोक पिस्टल की खेप की सप्लाई की थी।यह जानकारी सामने आने के बाद गोपालगंज पुलिस ने आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की झारखंड इकाई को इसकी जानकारी दी। इसके बाद एटीएस की झारखंड इकाई ने गिरफ्तार किए गए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के गुर्गे से पूछताछ करने के साथ ही सात जुलाई को सप्लाई हथियार को बरामद करने में जुट गई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सक्रिय गुर्गा दिनेश सिंह रावत एवं राजस्थान के अजमेर जिले के मंगलीवास थाना क्षेत्र के केसरपुरा निवासी राहुल सिंह ने ही सात जुलाई को हथियार की खेप को मुजफ्फरपुर लेकर जाने का कार्य किया था। ऐसे में एटीएस की बिहार, झारखंड, यूपी व राजस्थान की इकाई उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। साथ ही एनआईए की टीम भी मामले की जांच कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।