'फर्जी मतदाता पहचान पत्र रखते हैं तेजस्वी', नित्यानंद राय बोले- वो चाहते हैं कि घुसपैठिए-बांग्लादेशी का नाम नहीं कटे
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव पर फर्जी वोटर आईडी रखने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी बांग्लादेशी घुसपैठियों को वोटर लिस्ट में शामिल कराना चाहते हैं और चुनाव आयोग की प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं। राय ने यह भी कहा कि आगामी चुनावों में यूपीए गठबंधन की हार होगी।

जागरण संवाददाता, गोपालगंज। तेजस्वी यादव फर्जी मतदाता पहचान पत्र रखते हैं। चुनाव आयोग ने उनके इस कारनामे का भंडाफोड़ कर दिया है। राजद के समय में बांग्लादेश से आए फर्जी वोटरों का नाम मतदाता सूची में रखने के लिए वह परेशान हैं। इसलिए वह मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का विरोध कर रहे हैं।
गुरुवार को शहर के कॉलेज रोड स्थित एक निजी शोरूम के शुभारंभ करने पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि भारत के कानून और चुनाव आयोग के नियमों के तहत एक व्यक्ति सिर्फ एक ही स्थान का मतदाता हो सकता है। लेकिन तेजस्वी ने इस नियम का उल्लंघन किया है।
तेजस्वी यादव फर्जीवाड़े की राजनीति करते हैं और चाहते हैं कि घुसपैठिए, बांग्लादेशी और अवैध रूप से भारत में रह रहे लोग, जो उनके शासनकाल में वोटर कार्ड बनवा चुके हैं, वे भी मतदान करें।
फर्जी मतदाता प्रणाली बनी रहे
उन्होंने कहा कि तेजस्वी इसलिए चुनाव आयोग की एसआईआर प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं, ताकि फर्जी मतदाता प्रणाली बनी रहे। देश संविधान और कानून से चलता है, न कि परिवारवाद और तानाशाही से। उन्होंने दावा किया कि अब बिहार की जनता ऐसे नेताओं की हकीकत समझ चुकी है।
उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में न केवल तेजस्वी यादव बल्कि पूरा यूपीए गठबंधन पूरी तरह से पराजित होगा और जनता उन्हें राजनीति के अखाड़े से बाहर कर देगी।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि सीतामढ़ी जिले में माता सीता का भव्य मंदिर बनने जा रहा है। इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंदिर का शिलान्यास करेंगे। यह काफी खुशी की बात है।
बिहारवासियों के लिए सौभाग्य का क्षण
बिहारवासियों के लिए सौभाग्य का क्षण बताते हुए उन्होंने कहा कि लंबे समय से रामभक्तों की यह मांग थी कि माता सीता की जन्मस्थली पर एक भव्य मंदिर का निर्माण हो। अब यह सपना साकार होने जा रहा है। जिससे न केवल बिहार बल्कि देश-विदेश के करोड़ों सनातन धर्मावलंबियों में भी उत्साह है।
इस मौके पर मंत्री जनक राम, मंत्री हरि सहनी, सदर विधायक कुसुम देवी व पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-
Bihar Politics: डिप्टी CM विजय सिन्हा वाली सीट पर महागठबंधन की नजर, RJD के पार्टनर ने ठोकी दावेदारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।