Bihar News : शिक्षा विभाग ने ले लिया एक और फैसला, शिक्षक के बाद अब बच्चों के लिए बदला ये नियम
बिहार में बदहाल शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए शिक्षा विभाग हर स्तर पर तैयारियां कर रहा है। इस दौरान कई बड़े फैसले भी बच्चों के हित के लिए गए हैं। उसमें से एक और नया फैसला विभाग द्वारा लिया गया है। इसके तहत अब बच्चों की उपस्थिति भी ई-शिक्षा कोष एप के माध्यम से दर्ज करने की कवायद चल रही है।
संवाद सूत्र, कुचायकोट (गोपालगंज)। गोपालगंज के कुचायकोट प्रखंड के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में ई-शिक्षा कोष एप पर बच्चों की इनरोलमेंट एंट्री को गति देने के लिए शिक्षा विभाग कवायद में जुटा है। इस क्रम में कुचायकोट प्रखंड की सभी 31 पंचायतों के लिए प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी और कर्मियों को संबद्ध किया गया है।
एक पदाधिकारी या कर्मी के जिम्मे दो पंचायत की जिम्मेदारी दी गई है। संबद्ध किए गए कर्मी आवंटित पंचायत में स्थित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से संपर्क कर विद्यालय के बच्चों की ई-शिक्षा कोष पर एनरोलमेंट एंट्री तय समय के अंदर सुनिश्चित करेंगे।
डाटा एंट्री पूर्ण हो जाने के बाद विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति भी ई-शिक्षा कोष एप के माध्यम से आनलाइन दर्ज की जाएगी। बता दें कि अभी ई-शिक्षा कोष एप के माध्यम से शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज की जा रही है।
विदित हो कि शिक्षा विभाग सभी विद्यालयों के सभी बच्चों के इनरोलमेंट की एंट्री की ई-शिक्षा कोष एप पर करने का निर्देश दिया है।
इसी एप से बच्चों को मिलेगी सरकारी सुविधाएं
कहां किसे किया गया संबद्ध
Bihar Transfer Posting: बिहार में चली तबादला एक्सप्रेस, अंचल अमीन-राजस्व कर्मचारी का हुआ ट्रांसफर; पढ़ें डिटेल