अब सभी 234 पंचायतों में बनेंगे पंचायत सरकार भवन
अब जिले के सभी 234 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जाएगा। पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अमृतलाल मीणा का निर्देश मिलने के साथ ही पंचायतों में इसके निर्माण की कवायद प्रारंभ कर दी गई है।
By JagranEdited By: Updated: Tue, 11 Jun 2019 06:31 AM (IST)
गोपालगंज : अब जिले के सभी 234 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जाएगा। पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अमृतलाल मीणा का निर्देश मिलने के साथ ही पंचायतों में इसके निर्माण की कवायद प्रारंभ कर दी गई है। इसका निर्माण कार्य अब संबंधित पंचायत के मुखिया के माध्यम से कराए जाने का प्रस्ताव है।
जानकारी के अनुसार पूर्व में जिले के 234 पंचायतों को कुल 40 कलस्टर में बांटकर पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य कराने का निर्णय लिया गया था। इसके तहत 32 पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया। शेष आठ पंचायतों में लंबी अवधि बीतने के बाद भी इसका निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। पंचायती राज विभाग ने अपने पूर्व से आदेश में संशोधन करते हुए सभी पंचायतों के मुख्यालय में ही पंचायत सरकार भवन बनाने को स्वीकृति दी है। इसके तहत पंचायतों में इसके लिए उपयुक्त भवन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। ताकि पंचायत सरकार भवन के निर्माण के साथ ही वहां आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराया जा सके। प्रत्येक भवन पर खर्च होगी 1.14 करोड़ की राशि प्रत्येक पंचायत सरकार भवन के निर्माण पर सरकार 1.14 करोड़ की राशि खर्च करेगी। यह 234 पंचायतों में वैसे पंचायत भवन जहां पूर्व में भवन निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है, उसे छोड़कर अन्य 202 पंचायतों में कराया जाएगा। इसके लिए राशि मुखिया के खाते में भेजी जाएगी। ज्ञातव्य है कि पूर्ण में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य निर्धारित की गई एजेंसी के माध्यम से होता था। ग्रामीणों को मिल सकेगा सीधा लाभ प्रत्येक पंचायत में सरकार भवन का निर्माण होने के बाद ग्रामीणों को कई योजनाओं का सीधा लाभ मिल सकेगा। इसके लिए लोगों को प्रखंड कार्यालय में भागदौड़ करने करने से मुक्ति मिलेगी। ग्रामीणों को पंचायत सरकार भवन से ही प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, दाखिल खारिज, जाति व आवास योजना का लाभ तथा कई प्रमाण पत्रों को बनाने में सुविधा मिल सकेगी।
-----------------------
सरकार के निर्देशों के अनुसार जिले के शेष पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण की जिम्मेदारी संबंधित पंचायत के मुखिया की होगी। विभाग का निर्देश मिलने के बाद संबंधित पंचायतों में भवन के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया जल्द ही प्रारंभ की जाएगी।
संजय सिंह जिला पंचायत राज पदाधिकारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।