Move to Jagran APP

PM Awas Yojana: इस जिले में हजारों लोगों को मिलेगी आवास योजना की पहली किस्त, अकाउंट में आएंगे 40000 रुपये

प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत गोपालगंज जिले के 14 प्रखंडों में 5955 लोगों को आवास उपलब्ध कराया जाएगा। योजना के तहत प्रत्येक लाभुक को तीन किस्त में 1.20 लाख की राशि मिलेगी। अब तक 1479 लोगों को पहली किस्त की राशि दी जा चुकी है। कुचायकोट प्रखंड में सबसे अधिक 231 लाभार्थियों को पहली किस्त मिली है।

By Mithilesh Tiwari Edited By: Rajat Mourya Updated: Fri, 22 Nov 2024 03:31 PM (IST)
Hero Image
गोपालगंज में हजारों लोगों को मिलेगी आवास योजना की पहली किस्त, अकाउंट में आएंगे 40000 रुपये
मिथिलेश तिवारी, गोपालगंज। वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत लक्ष्य निर्धारित करने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस योजना के तहत जिले के सभी 14 प्रखंडों में 5,955 लोगों को आवास उपलब्ध कराया जाएगा। योजना के तहत प्रत्येक लाभुक को तीन किस्त में 1.20 लाख की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। योजना के तहत 1,479 लोगों को प्रथम किस्त की राशि उपलब्ध कराने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत लाभुकों को अपना आवास उपलब्ध कराया जाता है। वर्ष 2024-25 में जिले के सभी 14 प्रखंडों में 5,955 लाभुकों के चयन के बाद जिओ टैगिंग का कार्य तेजी से पूर्ण किया जा रहा है। अब तक शत प्रतिशत लाभुकों का जिओ टैगिंग का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।

इसके अलावा 5,955 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि उपलब्ध कराने के लिए आवास निर्माण को स्वीकृति दी जा चुकी है। स्वीकृति आदेश मिलने के साथ ही संबंधित लाभुकों के खाते में राशि भेजे जाने का रास्ता साफ हो गया है।

योजना के तहत मिलेगी 1.20 लाख की राशि

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की तरह लाभुकों को 1.20 लाख की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना में भी तीन किस्त में 40-40 हजार की राशि दिए जाने का प्रविधान किया गया है। इसके तहत नींव स्तर पर आवास निर्माण कराने की स्थिति में दूसरे किस्त तथा लिंटर तक का निर्माण होने पर तीसरी किस्त की राशि दिए जाने की योजना है। इस योजना के तहत आवास निर्माण के साथ शौचालयों के निर्माण का भी प्रविधान किया गया है। इसके लिए अलग से राशि दी जाती है।

कुचायकोट में सर्वाधिक 231 लाभुकों को मिली प्रथम किस्त की राशि

ग्रामीण विकास विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में वर्तमान वित्तीय वर्ष में अबतक 1,469 लाभुकों को आवास के लिए प्रथम किस्त की राशि उपलब्ध कराई गई है। इनमें सबसे अधिक 231 लाभुकों को प्रथम किस्त की राश उनके खाते में भेजी जा चुकी है। आंकड़े बताते हैं कि जिले के पंचदेवरी प्रखंड में सबसे कम 33 लाभुकों के खाते में प्रथम किस्त की राशि भेजी गई है।

किस प्रखंड को कितना लक्ष्य, कितने को मिली प्रथम किस्त?

प्रखंड लक्ष्य जिन्हें मिली प्रथम किस्त
बैकुंठपुर 580 149
बरौली 541 71
भोरे 361 80
विजयीपुर 419 127
गोपालगंज 379 88
हथुआ 536 154
कटेया 245 54
कुचायकोट 870 231
मांझा 481 108
पंचदेवरी 239 33
फुलवरिया 324 121
सिधवलिया 375 103
थावे 198 70
उचकागांव 405 80
कुल 5955 1469
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।