Lok Sabha Election 2024: वोटरों पर धौंस जमाने वालों की आएगी शामत! अगर किसी ने डराया-धमकाया तो...
गोपालगंज में आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण निष्पक्ष व भयमुक्त तरीके से संपन्न कराने को लेकर का पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। जिले का पुलिस प्रशासन ने धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करने के लिए मतदान व चुनाव प्रक्रिया को बाधित करनें वालों की सूची भी बना ली है। पुलिस ने जिले के करीब पांच हजार चिह्नित लोंगों की सूची बनाई है।
जागरण संवाददाता, गोपालगंज। आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिले का पुलिस प्रशासन जोर-शोर से जुटा गया है। जिला पुलिस प्रशासन ने धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करने के लिए मतदान व चुनाव प्रक्रिया को बाधित कर सकने वालों की सूची भी तैयार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, जिले के 19 थाना क्षेत्रों के करीब पांच हजार चिह्नित शख्स की पुलिस ने सूची तैयार की है। ये वैसे लोग हैं जो मतदाताओं को प्रलोभन व दबाब देकर डरा-धमका सकते हैं, और मतदान व चुनाव प्रक्रिया को बाधित कर सकते हैं। चुनाव के दिन मतदान केंद्रों पर व्यवधान पैदा कर सकते हैं।
एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को दिए सूची तैयार करने के निर्देश
एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर चौकीदारों के माध्यम सभी थानाध्यक्षों ने इन्हें चिह्नित कर सूची तैयार की है। यह सूची संबंधित अनुमंडल दंडाधिकारी के यहां भेज दी गई है। अब ऐसे चिह्नित असामाजिक तत्वों को अनुमंडल दंडाधिकारी के यहां से नोटिस भेजा जाएगा। जिसमें निर्धारित तिथि पर इन्हें अनुमंडल दंडाधिकारी की कोर्ट में हाजिर होना होगा।जहां ये बॉन्ड भरेंगे कि चुनाव के दौरान किसी तरह की गलत गतिविधि नहीं करेंगे और शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने में प्रशासन का पूर्ण सहयोग करेंगे। एसडीएम कोर्ट में नहीं हाजिर होनेवाले आरोपित के खिलाफ वारंट जारी होगा और पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करेगी।
जिला बदर किए जाएंगे अपराधी प्रवृत्ति के लोग
चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा करीब 500 अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को जिला बदर भी किया जाएगा। पुलिस प्रशासन ने इनकी सूची तैयार कर ली है। बहुत जल्द ही यह सूची जिला दंडाधिकारी को भेजी जाएगी।जिला दंडाधिकारी के स्तर पर सुसंगत धारा के तहत कार्रवाई करते हुए चिह्नित अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को जिला बदर किया जाएगा। ये सभी ऐसे आरोपित हैं, जो धन, बल और हथियार के सहारे मतदाताओं को डरा-धमका कर चुनाव व मतदान को प्रभावित कर सकते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।