Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Puja Special Train: दिवाली-छठ के लिए थावे से कोलकाता के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, टिकट बुकिंग हुई शुरू

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 05:25 PM (IST)

    रेलवे ने दशहरा दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए थावे जंक्शन से लालकुआं-कोलकाता के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन 4 सितंबर से 13 नवंबर तक हर गुरुवार को लालकुआं से और 6 सितंबर से 15 नवंबर तक हर शनिवार को कोलकाता से चलेगी। इसमें 18 कोच होंगे और यात्रियों को आरक्षण कराने की सलाह दी गई है।

    Hero Image
    लालकुआं-कोलकाता साप्ताहिक विशेष ट्रेन चार सितंबर से

    संवाद सूत्र, थावे (गोपालगंज)। रेलवे ने दशहरा, दिवाली और छठ जैसे प्रमुख त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए थावे जंक्शन से होकर लालकुआं-कोलकाता-लालकुआं के बीच साप्ताहिक त्यौहार विशेष ट्रेन के संचालन की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह विशेष ट्रेन चार सितंबर से 13 नवंबर तक (25 सितंबर को छोड़कर) लालकुआं से प्रत्येक गुरुवार को और कोलकाता से छह सितंबर से 15 नवंबर 2025 तक (27 सितंबर को छोड़कर) प्रत्येक शनिवार को कुल 10 फेरों के लिए चलाई जाएगी। रेलवे ने इस संंबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

    05060 लालकुआं-कोलकाता विशेष ट्रेन लालकुआं से 13.35 बजे प्रस्थान कर किच्छा से 13.57 बजे, भोजीपुरा से 15.10 बजे, पीलीभीत से 16.00 बजे, पूरनपुर से 17.05 बजे, मैलानी से 18.30 बजे, गोला गोकरननाथ से 18.55 बजे, लखीमपुर से 19.42 बजे, सीतापुर से 21.35 बजे, बुढ़वल से 22.45 बजे, गोंडा से 23.25 बजे, दूसरे दिन बस्ती से 00.55 बजे, खलीलाबाद से 01.35 बजे, गोरखपुर से 02.15 बजे, कप्तानगंज से 03.02 बजे, पडरौना से 04.02 बजे, तमकुही रोड से 04.52 बजे, थावे से 05.50 बजे, सिवान से 06.55 बजे, छपरा से 08.05 बजे, हाजीपुर से 09.15 बजे, मुजफ्फरपुर से 10.10 बजे, समस्तीपुर से 11.17 बजे, बरौनी से 12.35 बजे, किऊल से 14.37 बजे, झाझा से 16.45 बजे, जसीडीह से 17.52 बजे, मधुपुर से 18.17 बजे, चितरंजन से 19.10 बजे,आसनसोल से 19.47 बजे, दुर्गापुर से 20.19 बजे, बर्द्धमान से 21.33 बजे, बैंडेल से 22.25 बजे तथा नैहाटी से 22.55 बजे छूटकर कोलकाता 23.55 बजे पहुंचेगी।

    वापसी यात्रा में 05059 कोलकाता-लालकुआं विशेष ट्रेन कोलकाता से 05.00 बजे प्रस्थान कर नैहाटी से 05.50 बजे, बैंडेल से 06.17 बजे, बर्द्धमान से 07.35 बजे, दुर्गापुर से 08.38 बजे, आसनसोल से 09.13 बजे, चितरंजन से 09.38 बजे, मधुपुर से 10.37 बजे, जसीडीह से 11.25 बजे, झाझा से 13.45 बजे, किऊल से 14.42 बजे, बरौनी से 16.25 बजे, समस्तीपुर से 17.35 बजे, मुजफ्फरपुर से 18.35 बजे, हाजीपुर से 19.35 बजे, छपरा से 21.40 बजे, सिवान से 22.35 बजे, थावे से 23.20 बजे, तमकुही रोड से 23.55बजे, दूसरे दिन पडरौना से 00.32 बजे, कप्तानगंज से 01.32 बजे, गोरखपुर से 02.45 बजे, खलीलाबाद से 03.22 बजे, बस्ती से 03.50 बजे, गोंडा से 05.10 बजे, बुढ़वल से 06.02 बजे, सीतापुर से 07.35 बजे, लखीमपुर से 08.40 बजे, गोला गोकरननाथ से 09.12 बजे, मैलानी से 10.10 बजे, पूरनपुर से 10.54 बजे, पीलीभीत से 12.00 बजे, भोजीपुरा से 13.45 बजे तथा किच्छा से 14.35 बजे छूटकर लालकुआं 15.45 बजे पहुंचेगी।

    जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि इस विशेष ट्रेन में कुल 18 कोच होंगे, जिनमें 01 जनरेटर सह लगेज यान, एक एलएसएलआरडी, चार सामान्य द्वितीय श्रेणी, छह शयनयान श्रेणी, चार वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी, एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी और एक वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के कोच शामिल रहेंगे।

    रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे त्योहार सीजन में भीड़ से बचने और सुगम यात्रा के लिए अग्रिम में आरक्षण कराएं।