यहां कैसे होगी छठ पूजा? उग आई हैं झाड़ियां, पीएम अमृत सरोवर योजना के लिए चुने जाने के बाद भी काम अधूरा
Gopalganj News बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड के सिसवा पंचायत सरकार भवन के पास स्थित सरोवर का हाल काफी बुरा है। यहां छठ पूजा की जाती है। सरोवर के किनारे घास फूस और झाड़ झंकार का जंगल बन गया है। इस सरोवर को प्रधानमंत्री अमृत सरोवर योजना के तहत चयनित किया गया है। फिर भी काम पूरा नहीं हुआ है।
2022 के अप्रैल महीने में शुरू हुआ काम
गाद की सफाई के बाद जहां-तहां जमा है मिट्टी
अमृत सरोवर के चयन के बाद लोगों को जानकारी थी कि सरोवर के चारों तरफ बांध पर पेवर ब्लाक का कार्य होगा। इसके अलावा लोगों के बैठने के लिए बेंच, बांधों पर सोलर लाइट तथा छठ घाटों के जीर्णोद्धार की भी बात कही गई थी। योजना शुरू होने के बाद गाद सफाई और पौधारोपण की बात खानापूर्ति से आगे नहीं बढ़ सकी है। गाद सफाई की मिट्टी बांधों पर इधर-उधर जमा कर दिए जाने से बांधों की स्थिति बेहद खराब हालत में है। छठ के मौके पर इन बांधों पर मेले का भी आयोजन होता है। अब इन बांधों के खस्ताहाल से मेले वालों को भी दिक्कत का सामना करना होगा। सरोवर के विकसित नहीं होने से आम लोगों से लेकर छठ व्रती तक निराश नजर आ रहे हैं।क्या कहती हैं मुखिया?
मनरेगा के तहत योजना स्वीकृत किए जाने के बाद सरोवर की साफ-सफाई का काम पिछले वर्ष ही पूर्ण कर लिया गया था। अब आगे जिस तरह की योजना होगी और राशि स्वीकृत होगी, उसके अनुसार काम कराया जाएगा। - पूनम सिंह, मुखिया, सिसवां पंचायत
क्या कहते हैं कार्यक्रम पदाधिकारी?
ये भी पढे़ं -वन-वे स्पेशल ट्रेन: सात को हावड़ा-दिल्ली और 10 नवंबर को धनबाद के लिए चलेगी, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव पटना विवि समेत सात विश्वविद्यालयों को मिलेंगे नए कुलपति, अभ्यर्थियों से मांगे आवेदन; राज्यपाल ने भी की टिप्पणीसिसवा पंचायत सरकार भवन के पास चयनित अमृत सरोवर के पहले चरण में साफ-सफाई का काम पूर्ण कर लिया गया है। अब नई योजना ली जा रही है। इसके तहत बांधों पर पेवर ब्लाक लगाने का काम किया जाएगा। लगाए गए पौधे जो सूख गए हैं, उनके बारे में संबंधित कर्मियों से जवाब तलब किया जाएगा। - चंद्रभान राम, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा