Bihar Board 12th Result: सब्जी बेचने वाले के बेटे को मिला साइंस स्ट्रीम में मिला तीसरा स्थान, परिवार में खुशी का माहौल
बरौली प्रखंड में नवादा गांव के रहने वाले एक सब्जी विक्रेता के पुत्र ने बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में साइंस स्ट्रीम में बिहार में तीसरा स्थान हासिल किया है। छात्र का नाम प्रिंस है और उसके रिजल्ट से जिले का नाम रौशन हुआ है। बता दें कि सड़क के किनारे सब्जी टोकरी में रखकर बेचने वाले के पुत्र की इस सफलता से हर कोई काफी खुश है।
संवाद सूत्र, बरौली (गोपालगंज)। Vegatable Son Prince Got Third Place In Bihar Board 12th Result: बरौली प्रखंड नवादा गांव के रहने वाले एक सब्जी विक्रेता के पुत्र ने इंटर साइंस की परीक्षा में बिहार में तीसरा स्थान लाकर जिले का नाम रौशन किया है। सड़क के किनारे सब्जी टोकरी में रखकर बेचने वाले के पुत्र की इस सफलता के बाद हर कोई काफी खुश है।
जानकारी के अनुसार, नवादा गांव निवासी बाला साह के पुत्र प्रिंस कुमार इंटर साइंस में बिहार में पूरे बिहार में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रिंस ने बताया कि उनके दोस्त ने उन्हें फोन कर बताया कि उसका पूरे बिहार में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
परिवार में खुशी का माहौल
जिसके बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल कायम हो गया। प्रिंस ने अपने कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और अपने गुरुजनों को देते हैं। प्रिंस ने अपने इंटर की तैयारी के बारे में बताया कि सुबह शाम मिलाकर छह घंटे पढ़ाई करते हैं।साथ ही अपने संयमित दिनचर्या के अनुसार रहकर अपने माता-पिता व गुरुजनों के बताए गए बातों को सुनने के साथ उसपर अमल करते हैं।
बिहार लोक सेवा की तैयारी करना चाहते हैं प्रिंस
उन्होंने बताया कि उसे बिहार लोक सेवा की तैयारी करनी है। प्रिंस के पिता बाला साह ग्रामीण परिवेश में रहकर अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए दिन रात मेहनत करते है। वह लगातार 35 साल से सब्जी बेंचकर अपनी छह लड़की व दो लड़के का भरण पोषण करते हैं।शनिवार को रिजल्ट की हुई थी घोषणा
बता दें कि बीते शनिवार की दोपहर करीब 01:30 बजे बिहार बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया गया और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रिजल्ट की घोषणा की गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।