'भाजपा ने कर दिया खेला', Tejashwi Yadav ने जनता के सामने खोल दिए कई राज; बोले- मैं नीतीश कुमार के साथ...
जन विश्वास यात्रा के तहत गोपालगंज पहुंचे तेजस्वी प्रसाद यादव ने गांधी कॉलेज खेल मैदान में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को नीतीश कुमार ने हर बार ठगने का कार्य किया है। उन्होंने दावा किया कि 2020 में ही महागठबंधन को बहुमत मिल चुका था लेकिन भाजपा वालों ने खेल कर दिया। इस कारण सरकार नहीं बन सकीं।
जागरण संवाददाता, गोपालगंज। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव जन विश्वास यात्रा के क्रम अपने गृह जिला गोपालगंज बुधवार शाम पहुंचे। सरेया वार्ड नंबर-एक स्थित गांधी कॉलेज के खेल मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को नीतीश कुमार ने हर बार ठगने का कार्य किया है।
उन्होंने दावा किया कि 2020 में ही महागठबंधन को बहुमत मिल चुका था, लेकिन भाजपा वालों ने खेल कर दिया। इस कारण सरकार नहीं बन सकीं। एक सीट गोपालगंज के भोरे में भी गड़बड़ किया गया था। उस समय नीतीश कुमार के नेतृत्व में भाजपा ने सरकार बनाने का कार्य किया था।
लालू प्रसाद यादव तो महादेव हैं...
तेजस्वी यादव ने कहा कि इसके कुछ दिनों के बाद ही नीतीश कुमार लालू यादव व राबड़ी देवी के पास आकर माफी मांगने लगे। मेरा मन नहीं था उनके साथ सरकार बनाने का, लेकिन देशभर से नेताओं का दबाव था सरकार हमने बना ली। पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव तो महादेव हैं। वह हर गलती को माफ कर देते हैं। नीतीश कुमार को माफ कर दिए थे।सरकार बनते ही हमने नौकरी देना शुरू कर दिया
तेजस्वी ने कहा कि हमने 17 माह सरकार में नीतीश चाचा के सहयोगी के रूप में कार्य किया था। हम तो चुनाव में वादा किए थे कि दस लाख नौकरी देंगे। सरकार बनते ही हमने नौकरी देना शुरू कर दिया। करीब चार लाख युवाओं को नौकरी देने का कार्य किया।स्वास्थ्य विभाग में भी हमने एक लाख 10 हजार पदों पर बहाली के लिए प्रपोजल बनाकर भेज दिया था। नीतीश कुमार ने कहा कि अभी रहने दो, बाद में होगा। मुझे क्या पता था कि उनके मन में तीन-पांच चल रहा है। उन्होंने युवाओं की नौकरी को लटका कर रख दिया। मैं मानने वाला नहीं हूं। आपलोगों का हक किसी को खाने नहीं दूंगा। लड़ाई होगी, नौकरी दिलाने का कार्य करूंगा।
भाजपा वाले छोटी पार्टियों को तोड़ने का काम करती है
भाजपा वाले सब छाेटी-छोटी पार्टी को तोड़ने का काम करता है। आप लोग सजग रहिए। सभी राजद के कार्यकर्ता समाज के पांच-पांच लोगों को जोड़ने का कार्य करेंगे। मुझे किसी पर गुस्सा नहीं आता। हमलोग नया बिहार बनाने का कार्य करेंगे। नीतीश कुमार अब बुजुर्ग हो चुके हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।